मम्मी अभी बाहर गई है, अभी रविवार या सोमवार को आयेगी.... मैं दिन भर पहले की ही तरह खुश रहता हूँ, और खाना, पीना, खेलना, सोना सभी पहले की तरह ही है.. तो क्या मैं मम्मी को मिस नहीं कर रहा? करता हूँ, रात मैं करवट बदलते मेरी नजरें मम्मा को ही ढुढती है, सुबह आँख खुलते ही कमरे के दरवाजे पर देखता हूँ, शायद मम्मा हो... मम्मा नहीं होती पर मैं आराम से हूँ.. लेकिन सभी हैरान है.. और पापा को पुछते है "आदि रह रहा है न?".. हाँ भई.. आज और कुछ नहीं मम्मा के लिये एक प्यारा सा गीत लाया हूँ.. और साथ में तस्विरें मेरी और मम्मा की.. मेरे जन्म से लेकर अब तक की.. आंनद लिजिये..
बच्ची को मेरा प्यार!
ReplyDeleteसून्दर प्रयास। बहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteयह गीत तो प्यारा है ही आप भी बहुत क्यूटी पाई लग रहे हो ...:)
ReplyDelete"... मम्मा नहीं होती पर मैं आराम से हूँ.. ..."
ReplyDelete- आदित्य, तुम झूठ बना रहे हो? है ना?
आदि बेटा
ReplyDeleteक्या तुमको पता हैं आज रात को तुमको धरती माँ के लिये क्या करना हैं । जल्दी से अपने ब्लॉग पर पोस्ट बना कर सब को बताओ
PLEASE PROMOTE IT ON YOU BLOG CREAT AWARENESS
मै अपनी धरती को अपना वोट दूंगी आप भी दे कैसे ?? क्यूँ ?? जाने
शनिवार २८ मार्च २००९समय शाम के ८.३० बजे से रात के ९.३० बजेघर मे चलने वाली हर वो चीज़ जो इलेक्ट्रिसिटी से चलती हैं उसको बंद कर देअपना वोट दे धरती को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लियेपूरी दुनिया मे शनिवार २८ मार्च २००९ समय शाम के ८.३० बजे से रात के ९.३० बजेग्लोबल अर्थ आर { GLOBAL EARTH HOUR } मनाये गी और वोट देगी अपनी धरती को ।इस विषय मे ज्यादा जानकारी यहाँ उपलब्ध हैं ।
बेटा जी मम्मा को बहुत मिस कर रहे हो न????????????
ReplyDeleteLove ya
आपको ढेर सारा प्यार।
ReplyDelete-----------
तस्लीम
साइंस ब्लॉगर्स असोसिएशन
अरे पलटू बेटा तेरी आंखे तो मां तो ही ढूढ रही है, लोगो को ओर पापा को लगता है कि बेटा खुश है ? कोई बात नही बेटा हिम्मत रखॊ मम्मी जल्द ही आयेगी...
ReplyDeleteहम सब का बहुत सारा प्यार
यही होता है - केयरटेकर केयर टेकर होते हैं और मम्मी, मम्मी! :)
ReplyDeleteha ha...
ReplyDeletesoooooooo cute..
@gyan ji..
itna material aap late kahan se hain..[:)] Ab caretaker ji hi jawab den [:P]
See आराम से मेरी बात at ez2.me
ReplyDelete