सुबह सुबह ही मम्मी ने घोषणा कर दी की आदि "रोज रोज बोरींग सुजी नहीं खायेगा"... मम्मी की छुट्टी का ये ही फायदा होता है.. छुट्टी के दिन मम्मी कुछ न कुछ नया करती ही है..
तो मम्मी ने आज मेरे लिये हींग जीरे का तड़का लगा आलु टमाटर की सब्जी बनाई.. और उसे हरे धनिये से सजाया.. और फिर मुझे सब्जी में चूर चूर कर रोटी खिलाई.. और मैंने भी इस नये स्वाद का खुब आंनद लिया..
अरे आदि अकेले अकेले सब खा लिया? किसी को पुछा ही नहीं...
सूचना :- आज पोलीयो रविवार है और मैं हमेशा की ही तरह पोलीयो की दवा पीने जाऊगां.. आप आ रहे है न!
नया स्वाद लिया आज आपने ..:)
ReplyDeleteबहुत अच्छा बच्चा हो गया पल्टू तो. बस ऐसे ही रोज खाया करो और पोलियो की दवाई जरुर पीके आना. शुभकामनाएं.
ReplyDeleteरामराम.
पलटू लगता है अब तो बेटा राजा बाते भी करता है, ओर तुम्हारी बाते मां बाप तो जरुर समझते होगे, चल बेटा अब जल्दी जल्दी खाना खाओ फ़िर अपने पेरो पर खडे हो कर पापा का हाथ बटाओ..
ReplyDeleteप्यार ओर प्यार
कढ़ाई में सजी सब्जी देखकर तो
ReplyDeleteमुँह में पानी आ गया!
मैंने आपकी आंटी को बोल दिया है
कि मेरे लिए भी
ऐसी ही सब्जी बननी चाहिए,
नहीं तो भूख-हड़ताल हो सकती है!
और हाँ, इस बार का अंतिम फ़ोटो
बहुत जानदार है!
अरे वाह...आपके तो मज़े हो गए! रोज़ नए नए स्वाद ले रहे हो!
ReplyDelete"'अरे वाह बेटा जी आज तो दस महीने को गये आप.....और आज आलू की सब्जी भी मिल गयी खाने को......कैसा लगा.....और अपने नन्हे नन्हे हाथो से खाने का मजा तो कुछ और ही है न..."
ReplyDeleteLove ya