Thursday, February 18, 2010

थल, नभ और जल.....

थल पर तो चलता ही हूँ.. नभ में भी विचरण कर लिया.. अब बारी थी जल में विचरण की... तो पद्मनाभपुरम घूमने के बाद हम थिर्पाराप्पू (thirparappu) फाल्स गए...  यहाँ सुन्दर झरना भी है और एक झील भी..झील के किनारे झूले भी लगे है...और ये जगह पद्मनाभपुरम से ज्याद दूर भी नहीं..

आप घूमने जाए तो मदद मिलेगी... 

झील...

आदि का नौका विहार...

जब तक कुछ शरारत न हो तो क्या मजा.. देखो.. पापा कैसे हाथ पकड़ के बैठे है..

फिर मजा झूले का..

नकली है तो क्या.. गेंडा तो है..

हाथी.. मेरा फेवरेट..
अगली कड़ी में विवेकान्द रोक मेमोरियल ले चलूँगा.... फिर मिलते है...

9 comments:

  1. गैंडे की सवारी...हा हा!! आदि से तो डर कर हाथी भाग गया फिर गैंडा क्या चीज है. :)

    ReplyDelete
  2. अरे वाह...ये तो मजे आ गए आदि को...हुर्रे...
    नीरज

    ReplyDelete
  3. अच्छा, हाथी पर इस लिये नहीं चढ़े कि असली है!

    ReplyDelete
  4. wowwww hero.........khub mje kiye han...

    regards

    ReplyDelete
  5. अली सैयदFebruary 18, 2010 at 2:42 PM

    क्या बात है बढ़िया झूले , बढ़िया सवारियां ...खास कर गैंडे वाली सवारी...आदि बाबू ऐश हो रही है :)

    ReplyDelete
  6. बहुत बढिया आनंद ले रहे हो आदि.

    रामराम.

    ReplyDelete
  7. आदि को पानी से खेलने में तो बडा मजा आया होगा...और पापा ने कस कर पकड़ रखा था,फिर कैसा डर

    ReplyDelete
  8. वाह तुम्हारी फोटो तो बहुत अच्छी खिंची हैं

    ReplyDelete
  9. अरे वाह आदि तुम्हे पानी के संग खेलते देख कर एक बार तो मै भी डर गया, फ़िर देखा अरे पापा ने पकड रखा है, बहुत सुंदर चित्र

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails