Tuesday, October 14, 2008

पाँव की ताकत

देर शाम में केला खाकर आदि बहुत उर्जावान हो और वो खेलने के लिये मचल रहा था.. ऐसे में उसका स्टेन्ड उसके पास रख दिया.. फिर उसकी गतिविधियाँ शुरु हो गई.. पहले तो पाँव से बहुत देर तक music बजाता रहा फिर उसे एक साइड में फैंक दिया.. और फिर अपना पाँव मुह में..

ये वीडिओ लगभग ६ मिनिट का है.. कोशीश कि इसे edit कर छोटा करने कि पर.. देखिए और आंनद लीजिये..

2 comments:

  1. शानदार वीडियो है. आदि का ब्लॉग तो अद्भुत है. आदि के बारे में जानने को उत्सुक रहता हूँ.

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails