Tuesday, October 28, 2008

राशन कार्ड मे नाम आना क्या मुश्किल काम है?

दादा मेरे जन्म के कुछ समय बाद ही एक फार्म ले आये.. मेरा नाम राशन कार्ड में लिखवाने के लिए.. पूरा फार्म
भर कर रख दिया.. नाम को छोड़ कर..ताकि जैसे ही मेरा नाम तय हो और वह तुरन्त फार्म जमा करवा दे... फिर जैसे ही यह तय हुआ कि मैं "आदित्य रंजन" कहलाऊँगा .... और फिर मैं भी राशन कार्ड में दर्ज हो गया.. ज़रुरी दस्तावेज है.. पता नहीं कब काम आ जाये?
मेरा राशन कार्ड

बहुत आसान काम है.. आपका तो राशन कार्ड है न?

4 comments:

  1. तो अब बन गए जोधपुर के अधिकारिक तौर पर निवासी |

    ReplyDelete
  2. Badhai, Jodhpur Naresh Aditya Ranjan Maharaj ki jai!!!

    आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.

    समीर लाल
    http://udantashtari.blogspot.com/

    ReplyDelete
  3. बधाई !! आपकी पहली दिवाली पर हम सब की और से शुभकामनाये और ढेर सारा प्यार.

    ReplyDelete
  4. gooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooood

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails