मम्मी की पीठ में काफ़ी दर्द रहता है. छोटे-छोटे घरेलू इलाज से जब कोई फ़र्क़ नहीं पड़ा तो पापा मम्मी डॉ. के पास गये.. डॉ. आंटी ने मम्मी से बात कर जानना चाहा कि दर्द क्यों रहता है.. उन्होंने मम्मी से कई सवाल पूछे जैसे.. आदि को feed कैसे करवाते हो? आदि को कैसे उठाते हैं ? कौन मदद करता है? आदि को नहलाते कैसे हो? वगैरह -वगैरह.....
अब बताएं दर्द तो मम्मी को था पर सवाल सारे आदि के, क्यों भला? ख़ैर ! डॉ. ने निष्कर्ष निकाला कि दर्द की वजह posture का सही नहीं होना है.. उन्होंने मम्मी को कुछ टिप्स दिये... और कहा कि आदि को bathing chair पर नहलाओ... इससे झुकना कम पड़ेगा और कमर में दर्द नहीं होगा.. मम्मी को दर्द हुआ लेकिन मुझे तो नई चेयर मिल गई... यह देखो कितने ठाठ से बैठा हूँ...
और यह देखो इसमें कमर पेटी (seat belt) भी है...
लेकिन यह ऐसे बैठने के लिए नहीं है.. यह तो मेरे नहाने के लिए है.. यह देखो नानी नहला रही है..
है न मेरी चेयर बहुत अच्छी?
बहुत सुंदर है..
ReplyDeleteआपको ढेर सारा प्यार..
बहुत सुंदर चेयर मिली है आदि
ReplyDeleteभैय्या, अपनी कुर्सी संभाल के रखना, कुर्सी हथियाने वालों कि कमी नहीं है.
ReplyDeleteवाह वाह!! ये भी खूब रही!! तबीयत मम्मी की खराब हुई और कुर्सी पर जम कर बैठ गये आदित्य महाराज..बढ़िया है. मजे उड़ाओ. लेकिन मम्मी को जरा कम परेशान करना. पापा से कहो कि वो नहलाया करें बबुआ को. :)
ReplyDeleteoye hero, what a chair yaar, red colour wowww. u know ye mom hoteen hi kuhc bhee problem ho bus chote chote kids ka bhana bna daiten hain, ha ha ha ha pain mom ko or bhana aadee ka lo ye bhee koee baat huee, pr jane do na yaar, hume to profit hee hua na, new chair with belt or bhee red walee, to bjao talee hahaaa..... you are dam good on chair'
ReplyDeletelove ya...