वैसे पिछले दो बार तो मैं बूथ पर नहीं जा पाया.. घर पर ही दवा पी पर आज तो पक्का बूथ पर जाकर दवा पीकर आऊंगा.. वो क्या है अगर कोई भूल गया और घर पर नहीं आ सका या वो जब आये और मैं घर ना मिला.. दोनों ही बातों में नुकसान तो मेरा ही होगा न? ना बाबा मैं तो समय से जाकर खुद ही दवा पीकर आने वाला हूँ..
वैसे बहुत लोग भूल जाते हैं.. अपने वीरू (विरेन्द्र सहवाग) भी भूल गये..अरे टीवी के विज्ञापन में.. खैर उनके बच्चे को तो उनके बाकी साथी बूथ पर ले गये.. आप मत भूल जाना..
मैं तो जा रहा हुँ..पोलीयो की दवा पीने.. आप भी आ रहे हैं न.. नन्हे-मुन्नों को लेकर!!