Sunday, February 14, 2010

सनराइज कन्याकुमारी में...

17 जनवरी को हम त्रिवेंद्रम होते हुए नागरकोविल पहुचे.. नागरकोविल कन्याकुमारी से २० किमी दूर है.. और कन्यामुमारी जिले का जिला मुख्यालय है.. हमें यहीं रुकना था..

19 जनवरी को सुबह सुबह हम कन्याकुमारी चले गए.. सनराइज देखने.. अपना केमरा भूल कर..:(  तो बस दो ही फोटो लिए.. विवेकानंद रॉक मेमोरियल और संत तिरुवल्लुवर के पीछे सूर्योदय की प्यारी छठा..

(स्नेहल चाचा, मम्मी, पापा, आदि, दीपक चाचा)


पापा कहते है की कन्याकुमारी दिन में तीन बार जाना चाहिए.. सुबह सूर्योदय के लिए.. रात में समुद्र देखने और दिन में विवेकानंद रॉक मेमोरियल...  

रात में समुद्र का प्यारा नजारा देखने हम 20 जनवरी को फिर वहा चले गए..  वहाँ रेत में खेलने और भागने का अलग ही मजा था...



पता है.. बीच पर घुडसवारी भी कर सकते है... और मेरा बहुत मन था घोड़े पर बैठने का.. पर हम पहुंचे तब तक घोड़ा जा चुका था.. घुडसवारी का किस्सा अगली पोस्ट में....

Happy Valentine Day!!

10 comments:

  1. मुस्कान मिली गारंटी से.........

    ReplyDelete
  2. शानदार जम रहे हो जिन्स पहन कर मेरे बबुआ..वाह!!

    हम तो पूरा दिन विवेकानन्द रॉक्स पर ही रहे इतना पसंद आया वहाँ का मेडीटेशन रुम!

    ReplyDelete
  3. अरे कन्याकुमारी तो हो आया. भारत के सबसे दक्षिणी सिरे पर भी गया था क्या? अण्डमान निकोबार मे.
    चलो, फ़िर कभी चले जाना. इसके बाद तुझे सबसे उत्तरी सिरे पर भी भेजेंगे, लद्दाख मे.
    जायेगा ना?

    ReplyDelete
  4. वाह बेटा बहुत सैर करने लगे हो। खुश रहो बहुत बहुत आशीर्वाद

    ReplyDelete
  5. आदि, जींस पहन कर तो तू परफ़ेक्ट सलमान खान लग रिया है. आगे की सुना अब.

    रामराम.

    ReplyDelete
  6. अली सैयदFebruary 14, 2010 at 9:23 AM

    देखा चूक गए ना उड़नतश्तरी अंकल...जींस अकेली कहां ? शर्ट भी तो कित्ती सुन्दर है !

    buzz

    ReplyDelete
  7. हमें तो जींस वाली फोटो बढ़िया लगी ! जम रहे हो !

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर!
    प्रेम दिवस की हार्दिक बधाई!

    ReplyDelete
  9. आदि यार तु तो हम सब से तेज निकला है, सारा भारत घुम रहा है, बेटा कोई बात नही जब तेरे से पता चलता है कि यहां यहां यह देखने का है तो हम भी घुम आयेगे, तेरे अनुभव से, बहुत सुंदर लग रहा है बेटा, राम राम

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails