मेरे बारे मे चटपटी खबरें (The Indian Baby Blogger)
बहुत दिन बाद दिखे आदि .. कहां थे ??
जर्मनी वाले बाबा . बहुत अच्छे हमारा इम्तिहान ले रहे हो
आदि बेटा कहां थे इतने दिनों तक ? दादा जी के साथ खान पान मिष्ठान्न की फोटो भाई वाह !
अरे वाह, भाटिया दादा जी से मिले..और गुलाबजामुन तो तुमने खा लिये फिर दादा जी?? चलो, उनको तो मीठा खाने के लिए वैसे भी मना है न!!
हां बेटा ये अच्छा किया, हरयाणवी दादा से मिल लिये, अब तेरी ट्रेनिंग सही शुरु हुई.:) रामराम.
वाह बेटा आदि!तुम तो हमारे ही पोते निकले!भाटिया जी हमारे भाई ही तो हैं!
अरे वाह ! जर्मनी वाले हरयाणवी दादा जी के साथ |भई वाह आदि ! ये हुई ना असली ब्लोगर मीट :):)
राज दादा के बारे में द्विवेदी सर के ब्लॉग पर पढ़ा था कि आप अकेले खाना नहीं खाते इसलिए आदि यहाँ कंपनी दे रहें हैं. बदले में गुलाब जामुन ! सौदा बुरा नहीं हैं:)
वाह ये हुई न बात...यूं खाते हैं पूरी हथेली भर कर, तब कहीं मज़ा आता है..
भाटिया जी के साथ आदि को देख कर अच्छा लग रहा है।
अरे आदि, दादा जी से तो हम भी तीन दिन मे दो बार मिल चुके हैं. लेकिन तेरा नसीब है कि दादा खुद तेरे यहां आये हैं. हमे तो दादा जी के पास ही जाना पडा था.
कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें
बहुत दिन बाद दिखे आदि .. कहां थे ??
ReplyDeleteजर्मनी वाले बाबा . बहुत अच्छे हमारा इम्तिहान ले रहे हो
ReplyDeleteआदि बेटा कहां थे इतने दिनों तक ? दादा जी के साथ खान पान मिष्ठान्न की फोटो भाई वाह !
ReplyDeleteअरे वाह, भाटिया दादा जी से मिले..और गुलाबजामुन तो तुमने खा लिये फिर दादा जी?? चलो, उनको तो मीठा खाने के लिए वैसे भी मना है न!!
ReplyDeleteहां बेटा ये अच्छा किया, हरयाणवी दादा से मिल लिये, अब तेरी ट्रेनिंग सही शुरु हुई.:)
ReplyDeleteरामराम.
वाह बेटा आदि!
ReplyDeleteतुम तो हमारे ही पोते निकले!
भाटिया जी हमारे भाई ही तो हैं!
अरे वाह ! जर्मनी वाले हरयाणवी दादा जी के साथ |
ReplyDeleteभई वाह आदि ! ये हुई ना असली ब्लोगर मीट :):)
राज दादा के बारे में द्विवेदी सर के ब्लॉग पर पढ़ा था कि आप अकेले खाना नहीं खाते इसलिए आदि यहाँ कंपनी दे रहें हैं. बदले में गुलाब जामुन ! सौदा बुरा नहीं हैं:)
ReplyDeleteवाह ये हुई न बात...यूं खाते हैं पूरी हथेली भर कर, तब कहीं मज़ा आता है..
ReplyDeleteभाटिया जी के साथ आदि को देख कर अच्छा लग रहा है।
ReplyDeleteअरे आदि,
ReplyDeleteदादा जी से तो हम भी तीन दिन मे दो बार मिल चुके हैं. लेकिन तेरा नसीब है कि दादा खुद तेरे यहां आये हैं. हमे तो दादा जी के पास ही जाना पडा था.