Sunday, January 9, 2011

छतबीर जू..

जू देखना मुझे और मम्मु को बेहद पसंद है.. जहाँ भी जाते है.. जू देखने का कार्यक्रम बना ही देते है.. इस बार जब चंडीगढ़ गए तो वहाँ भी जू देखने का प्लान बना ही लिया. हालांकि जू दूर थी.. फिर भी.. चंडीगढ़ के पास छतबीर जू है.. जू के बारे में ज्यादा जानकारी यहाँ पर...

और जू का मेप यहाँ पर.. मेरे साथ..

अर्पित चाचा का exam था इसलिए उन्हें छोड़ दिया और क्षितीज चाचा हमारे साथ हो लिए.. जू में घूमने के लिए हमने ये गाड़ी ले ली...  मैं तो फ्री.. बाकी सभी के ५० रुपये..

यहाँ का दरियाई घोड़ा बहुत मस्त है... बहुत करीब से देखा..


और तालाब में ये बत्तखें...

भालू सुस्ता रहा था...

और पेंथर के पिंजरे के बहार ये सूचना...

ये उल्लू...

और जू खत्म.. वैसे यहाँ लायन सफारी भी है.. लेकिन उसमे मजा नहीं आया.. केवल दो शेर है वो भी बीमार से..

एक दिन की पिकनिक के लिए ये जू अच्छी जगह है.. पर अगर आप टेक्सी से जा रहे है तो वापसी की व्यवस्था कर लें...

10 comments:

  1. बहुत सुंदर, आदि यार तुने पहले बताना था, सुन रोहतक मे भी एक जू हे, मेरा नाम ले कर मुफ़त मे घुस जाना :) साथ मे तिलयार झील की सेर भी कर लेना, ओर वहां खुब खाना भी खाना, ओर सुन वहां बंदर भी बहुत घुमते हे,उन्हे भी कुछ खाने को देना, इस बारे ज्यादा तुझे अंतर साहिल से पता चल जायेगा

    ReplyDelete
  2. वाह जू तो बड़ा सुंदर है. बस ठंड ही ज्यादा रही होगी.

    ReplyDelete
  3. खूब मजे हैं आदि बाबू :)

    ReplyDelete
  4. खूब मजे हैं हो रहे हैं आदि बाबू। बढिया है।

    ---------
    सांपों को दुध पिलाना पुण्‍य का काम है?

    ReplyDelete
  5. वाह ! खूब घुम्मी घुम्मी हो रही है :)

    ReplyDelete
  6. अरे वाह आनंद आ गया ....हम भी घूम लिए आपके संग ...बहुत बढ़िया ..पहली बार आकर मन हर्षित हुआ ....शुक्रिया

    ReplyDelete
  7. बहुत घमना फिरना चल रहा है आदि का !!

    ReplyDelete
  8. Kya mast photos hain!!! :-) khoob maza aaya hoga.....

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails