सेहत
1. अब तक मुझे BCG का टीका और Easy Five (DPT, Hib, Hepatitis B) और Polio के तीन टीके लग चुके हैं.
2. जब मैं 5 दिन का था, तो मुझे इंफेक्शन हो गया था और 5 दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा था [इसके बारे में आपको विस्तार से बाद में बताऊँगा ]3. कुछ दिन पहने मुझे हल्का वायरल हुआ था.. इसे छोड़ दें तो मेरी सेहत अच्छी रही..
घूमना-फिरना
1. मैं जोधपुर में तो नानी से दादी के घर और दादी से नानी के घर घूमता रहा.
2. काले गोरे भैरु जी और बेमाता से मिलने मण्डोर गया.
3. जोधपुर से मम्मी के साथ हवाई जहाज से दिल्ली आया
4. पापा और परी दीदी का बर्थ डे मनाने गुड़्गाँव गया.
5. सभी परिजनों से मिलने कार से नाथद्वारा गया था.
मिलना-जुलना
1. जोधपुर में सभी परिचित मुझसे मिलने आए..
2. दिल्ली आने के बाद रमेश ताऊ, अंजु ताई, परी दीदी, रितु आंटी, मर्सी आंटी, पल्लवी आंटी, गोपाल अंकल, स्वाति आंटी, रुबेन अंकल, मधुसुदन मामा और मामी, सुनील मामा और मामी, मनोज मामा, पिंकु चाचा, चंदु मामी दादी, राशी आंटी, ब्रजेश अंकल मुझसे मिलने आये.
3. नाथद्वारा में सभी परिजन मिले..
4. पापा-मम्मी के ऑफिस भी गया और सभी से मिला.
5. अनुरंजन, निरंजन चाचा, नेहा चाची, प्राची दीदी, मधु मासी से अभी तक मिलना नहीं हो पाया.... दिपावली पर मिलूँगा .
शोपिंग
शोपिंग करने तो बस मालवीय नगर मार्केट और मेट्रोपोलिटन मॉल ही गया.
खाना-पीना
वैसे तो अभी मैं केवल दूध (स्तनपान) पीता हूँ. पर मम्मी मुझे कभी - कभी आयुर्वेदिक दवा जैसे शहद, तुलसी, जायफल, हरड़, अदरक भी दे देती है.
सीखना
1. मैंने खिलौना पकड़ना सीख लिया
2. मैंने सिर उठाना सीख लिया
3. मैंने ज़ोर से हँसना और ज़ोर से रोना सीख लिया
4. अगर कोई सुला दे तो मैं करवट पर सो सकता हूँ
मित्र
1. जोधपुर में प्रीति दीदी मुझसे मिलने रोज़ आती थी, दीदी मेरे साथ बहुत खेलती थी और बहुत प्यार करती थी.
2. इस ब्लोग के ज़रिये आप सब से भी दोस्ती हुई. आपका शुक्रिया.
ale aadi ji...
ReplyDeletebale batuni hai....shamjhdaar hai...
gianee bhi hai
khoob bade ho jae
god bless u dear
Hi, wish u four month's B'day han. well u are again looking dam good in ur pink dress, its my one of favt colour han. well u have improved lot in ur health also. keep it beta.. nice to meet u here "
ReplyDeleteGod bless u.. love ya
पर ये तो बताया ही नही कि पिक्चर कौन सी देखी.....
ReplyDelete