जोधपुर से मेरे खिलौने आ गये है.. और उनमें से मेरा नया फेवरेट है ये वाला..
पता है ये मेरा फेवरेट क्यों है ? क्योकिं इसमें मेरे खेलने और खाने के लिये बहुत कुछ है. एक तो ये आसानी से मेरे मुँह में आ जाता है और इसके दोनों और लगे apple और कार भी मेरे पहुँच में है.और तो और ये इतना हल्का है की मैं इसे आराम से उठा सकता हुँ और जैसे चाहे वैसे घुमा फिरा सकता हुँ.
एक नया बन्दर भी मेरे खिलौनो में आया है.. बहुत cute है.. बिल्कुल मेरे जैसा.. कहाँ से आया ? ये तो अभी नहीं बता सकता.. अरे सारी बातें थोडी़ बताने की होती है.. आप तो बस इसे देखो..
ele babu ji aap to bahut cute lag rahe hai....nye khilonon mai...
ReplyDeleteGod bless u
लगता है कि बालक जानकारी दे रहा है और उनका पापा कमेंट्री ब्लॉग में उकेर रहे है . बहुत अच्छा लगा पढ़कर
ReplyDeleteहा हा.... छोटे बच्चे का भी ब्लाग।
ReplyDeleteमजा आ गया। बहुत प्यारा बच्चा है। पीछली पोस्ट मे जो फोटो है वो और भी अच्छा है।
कुन्नू भाई तुम से छोटे बच्चे का हे यह सुन्दर सा बलांग
ReplyDeleteआदी बेटा हमे भी खिलाओगे अपने साथ ?
धन्यवाद
अरे वाह वाह!! आदि बबुआ के लिए नये खिलोने-हम भी खेलेंगे!!!!!
ReplyDeleteये बंदर है तो क्यूट-मगर आपसे ज्यादा नहीं...आप तो बहुत ही क्यूट हो. हम नवम्बर में आयेंगे, तब खेलेंगे आपके साथ और इस बंदर के साथ भी. कुछ नाम रखे हो अपने इस नये बंदर दोस्त का.
रामू बंदर रख दो :)
अब तो कान में बता दो-कहाँ से आया ये?? :)
मनविन्दर आंटी, महेन्द्र अंकल, कुन्नू अंकल, राज अंकल - thanks..
ReplyDeleteऔर उड़न तश्तरी अंकल आप आ जाओ हम दोनों साथ साथ खेलेगें.. और ये बंदर आज से "रामू"
"oh oh wowwwwwww toys to beautiful hain no doubt, but tumse jyada nahee... "
ReplyDeleteLove ya