अभी कुछ दिनों से मेरे साथ मम्मी पापा भी सीख रहे हैं . मम्मी, मोना मासी और शिल्पी चाची से बात कर उनके अनुभव भी जानने की कोशिश कर रही है.. पता है, मम्मी के पास एक किताब है.know your child.. मम्मी इस किताब को पढ़ कर भी मुझे समझने की कोशिश कर रही है..मम्मी को ये किताब बहुत यह अच्छी लगती है..
अरे ! क्या बात करते- करते मैं कहां पहुँच गया। चलो फिर से मुद्दे पर आते हैं .. मेरा उपरी आहार दूध से शुरू हुआ. मम्मी ने दूध में शहद और पानी मिलाकर मुझे पिलाना प्रारम्भ किया..कटोरी और चम्मच से.. थोड़ी देर तक तो मैं पीता रहा.. पर मम्मी इतना धीरे-धीरे पिला रही थी कि मैं इंतजार नहीं कर पा रहा था.. और कटोरी-चम्मच को खुद अपने ही हाथ में लेने की जुगत लगाता रहा.. मम्मी के पास बहुत ताकत है.. मैं पहुँच ही नहीं पा रहा था.. मेरा प्रयास जारी था.. आखि़र में जीत मेरी ही हुई.. मम्मी को चम्मच हटा कर मुझे कटोरी से ही दूध पिलाना पडा़.. मैं जो चाहता था..
दूध का यह अनुभव ज्यादा दिन नहीं चला.. मम्मी को पता चला कि केवल दूध की तुलना में लेक्टोज़न देना मेरे लिए ज्यादा गुणकारी होगा.. बताते हैं, इसमें प्रोटीन, विटामिन और मिनरल सभी उपयुक्त मात्रा में होते हैं.. फिर क्या था.. मेरे लिए यह भी आ गया.. और मुझे लेक्टोजन पिलाया जाने लगा.. लेकिन कटोरी चम्म्च से नहीं.. मेरा नया sipper आया है.. इसे मैं खुद पकड़ सकता हूँ और अपनी इच्छानुसार दूध (लेक्टोजन) पी सकता हूँ.
लेकिन मम्मी यह मुझे दिन में केवल एक बार देती है , वो भी कभी कभी.. और पता है, अब यह भी ज्यादा दिन नहीं चलने वाला... क्योंकि पापा मम्मी feeding counseling के लिए डॉ. के पास गये थे. उनका कहना है कि यदि जरुरी हो तो तरल के बजाय मुझे अर्ध ठोस आहार देना चाहिये.. तो जल्दी ही मुझे केला मिलने बाला है. आप ने तो खाया ही होगा.. कैसा होता है ?
" heyyyyyyyyyyyy Adeeee, it is nice to know that u have started taking milk with honey. and ya yar ye apnee zid mt kra kro, u will spoil ur cloths if u will try to snatch bowl urself ha ha ha . any way banana is very sweet and tasty han u will love it. hey u can also try "Cerlec" that is in powder form in various flavours and very tasty and can be started now as u are abt to be five month now. it is good for health alsohan"
ReplyDeleteLov ya
सार्थक जानकारी धन्यबाद आपको मेरे ब्लॉग पर पधारने हेतु पुन:: आमंत्रण है
ReplyDeleteबहुत अच्छे..केला खाओगे तो खूब ताकत आयेगी. मम्मी से भी ज्यादा और मजेदार तो होता ही है. खूब मीठा मीठा. :)
ReplyDeleteजब खाना, तब बताना कि कैसा लगा!!
अरे आदि अभी देखते जावो कितने अनुभव होते है
ReplyDelete