Friday, September 5, 2008

लिकमाराम जी है कई सा ?

लिकमाराम जी है कई सा ?

आज आपको एक छोटा-सा क़िस्सा सुनाता हूँ.. यह बात तब की है, जब मैं तीन दिन का था. उन दिनों मैं मम्मी के साथ जोधपुर के कमला नगर अस्पताल में था.. शाम के क़रीब 4-5 बज रहे थे.. तभी हमारे कमरे का दरवाज़ा खुला और एक प्रौढ़ (जो गल्ती से हमारे कमरे में आ गये थे) से दिखने वाले सज्जन ने पूछा, "लिकमाराम जी है कई सा ?" सब आश्चर्यचकित हो उन्हें ताकने लगे.. तभी पापा मेरी तरफ़ देख कर बोले, "लिकमाराम जी सो रहे है सा..." उन्हें अपनी गल्ती पता चली और सभी लोग ठहाके लगा कर हँसने लगे.. मम्मी तो आज भी यह बात याद कर हँसती है.

4 comments:

  1. arey waah title padh kar khud ko yaha aane se rok nahi paya.. darasal main bhi jodhpur se hi belong karta hu.. achho blog hai sa!

    ReplyDelete
  2. क्‍या प्‍यारी-सी यादें हैं। पढ़कर अच्‍छा लगा।

    ReplyDelete
  3. क्‍या ये आपकी तस्‍वीर है। सुंदर है।

    ReplyDelete
  4. लिकमाराम जी बहुत अच्छा लगा, धन्यवाद

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails