Thursday, May 28, 2009

टमाटर खाओ और गाल टमाटर जैसे लाल लाल कर लो...

कहते है टमाटर खाने से गाल लाल लाल हो जाते है.... तो जम के टमाटर खाया... बड़ा मजा आया...



कैसा लगा?

17 comments:

  1. इसीलिये तुम्हारे गाल भी टमाटर हुए हैं. टमाटर खाओ न!! पूरी प्लेट काहे खाये जा रहे हो??

    मस्त रहो, बचवा!! मजा आता है तुम्हारी हरकतें देखकर. अभी गाजर नहीं मिली क्या खाने?

    ReplyDelete
  2. laalam laal hue jaa rahe ho....khoob khao.....

    ReplyDelete
  3. बच्चू सिर्फ गाल ही लाल करना ! कपडे नहीं !

    ReplyDelete
  4. वाह आदि पहलवान की जय बोल लेते हैं अभी से.:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  5. भइये, टमाटर तो हम को भी बहुत पसंद हैं। बचपन में चुराके भी खाए हैं, पर गाल तो आज तक न लाल हुए।

    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    ReplyDelete
  6. बढ़िया है भई,
    मजा तो और भी ज्यादा आता जब आप आईसक्रीम या दही खा रहे होते।
    पापा- मम्मी से कहो आज आईसक्रीम खिलाये आपको, और हां देखो अपने हाथ से खाना! मम्मी के हाथ से नहीं।

    ReplyDelete
  7. लाल टमाटर लाल हैं गाल आदि जी के :) खूब खाओ बड़े हो जाओ

    ReplyDelete
  8. हलो, आदि
    मैंने तो एक बार खाने कि कोशिश की थी लेकिन
    तमातर ही खट्टा निकला

    ReplyDelete
  9. अभी खूब खा ही लो. हो सकता है जब हमारी उम्र के हो जावो तो डॉक्टर मना कर दे.

    ReplyDelete
  10. खाने के बाद अन्तिम बूंद तक रस पी जाना ज्यादा जमा!

    ReplyDelete
  11. ये हुयी ना राजस्थानी शेरो वाली बात ,खाये जाओ खाये जाओ ।

    ReplyDelete
  12. अरे वाह यार पहले नही बताया, चलो खुब खाओ, ओर टमाटर बहुत ही अच्छा भी होता है बेटा,
    बहुत बहुत प्यार

    ReplyDelete
  13. वाह बेटा ! कभी तरबूज भी खाओ :)

    ReplyDelete
  14. ये ले और टमाटर मेरी तरफ से.
    टमाटर .
    टमाटर .
    टमाटर
    टमाटर
    टमाटर
    टमाटर

    ReplyDelete
  15. खाये जायो खाये जायो, टमाटर के गुण गाये जायो

    ReplyDelete
  16. आदि! मेरी बेटी तो आलू खाती है लेकिन उसके गाल भी टमाटर जैसे लाल हैं!

    हिंदी में प्रेरक कथाओं, प्रसंगों, और रोचक संस्मरणों का एकमात्र ब्लौग http://hindizen.com

    ReplyDelete
  17. गाल लाल हो जायेंगे तो सब तुम्हे चिढायेंगे "टम्मो-टम्मू"कहकर्।

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails