Monday, September 28, 2009

कन्या भोज है तो कन्या बन जाओ..

अष्टमी को कन्या भोज था.. तो मैं भी पहूँच गया भेष बदल कर हलवा पुड़ी खाने...  हलवा पुड़ी के साथ सुन्दर टीका भी लगाया और मोली भी बंधवाई..


और फिर घर आकर "यम यम.." भी


और मम्मी की नकल कर अब बेलन चलाना भी सीख लिया आदिती ने...


ये देखो.. छोटा सा विडियो... कैसे चला रहा हूँ मैं बेलन..




आप सभी को विजयदशमी की शुभकामनाऐं!!

18 comments:

  1. अरे भेष बदलने की कोई जरुरत ही नहीं थी कन्या भोज में शामिल होने वाले लड़को को लंगुरा कहते है | यानी लंगुरा के रूप में तुम्हारा कन्या भोज में शामिल का होने रास्ता खुला था | अगले साल याद रखना |

    ReplyDelete
  2. अबे आदि बहुत सुंदर लग रहे हो इस भेष मै, ओर आज तो फ़ोटो भी बहुत सुंदर सुंदर आई है बेटा.
    बहुत सा प्यार

    ReplyDelete
  3. विजयदशमी की शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  4. बहुत अच्छे लग रहे हो।
    असत्य पर सत्य की जीत के पावन पर्व
    विजया-दशमी की आपको शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  5. बहुत खूब बेटी अरे अरे बेटा ............. यह बेलन उलन मत चलाओ यार .वैसे मज़े के लिए सीखना कभी कभी काम आ ही जाता है

    ReplyDelete
  6. हाँ भई कन्या के साथ बटुक भी ज़रूरी है.छक के खाई न हलवा पूरी?
    और बेलन वाला विडियो ---------
    सही जा रहे हो:)

    ReplyDelete
  7. आदि कुमारी छा गई.:)

    दशहरे की रामराम.

    ReplyDelete
  8. waah ! bahut sundar lag rah[rahi ho] Aadi 'kumari!'

    ----- विजयदशमी की शुभकामनाऐं

    ReplyDelete
  9. बहू रानी बहुत ख़ुश रहेगी!

    ReplyDelete
  10. तुम्हारे लिए विजयदशमी की शुभकामनाएँ हैं यहाँ -

    http://greetings.webdunia.com/viewCard.php?cardid=28092009220421110S

    ReplyDelete
  11. ओये ओये ये नन्ही परी कौन है जी हा हा हा हा हा हा जो भी है बहुत प्यारी है.....
    love ya

    ReplyDelete
  12. अदिति तो छा गई भई .... :)

    ReplyDelete
  13. हमारे यहाँ कन्या भोज में एक लांगरा (लंगूर) भी बुलाते हैं, जो लड़का होता है...वो ही बन जाते बाबू..काहे लड़की बने हो. :)

    हो इत्ते प्यारे कि क्या कहें.

    ReplyDelete
  14. अरे, आदी बिटिया तो खूब काम कर रही है.. तुम इतने सुंदर हो, तुम्हे तो बिटिया ही होना चाहिये था.. सब ऊपर वाले की गलती है.. :)

    ReplyDelete
  15. आनंद आ गया आदित्य जी आपकी तस्वीरें और विडियो देखकर.
    सुनीता जी, आपका भी बहुत बहुत आभार,इस ब्लॉग से
    परिचय कराने के लिए.

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails