Wednesday, September 23, 2009

कुकर की सीटी में म्हारो मन डोले..

बडे़ होने के साथ साथ मेरे खेल भी बदल गये है..और अब खेल मेरी मर्जी से होते है.. आजकल कूकर की सीटी से बहुत लगाव हो गया है.. और जब भी सीटी सुनने की इच्छा होती है तो किचन में पहूँच जाता हूँ.. कुकर कहाँ रखा होता है.. कैसे फिट होता है.. मुझे सब पता है.. और मेरी फरमाइश पूरी करने के लिये मम्मी/पापा कूकर में पानी डाल सीटी बजाते है... तसल्ली से देखिये ये विडियो और देखिये मेरा ये खेल..





कैसा लगा?



शरारत ऑफ द डे
कल शाम को पापा के साथ घूम कर आ रहा था तो लिफ्ट में एक अंकल मिल गये... अंकल अपनी धून में मस्त थे.. जेब से एक क्लोरोमिंट निकाली और खा ली.. मैनें तुरंत अपना विरोध जताया.. अंकल भी समझ गये.. जेब से एक क्लोरोमिंट निकाली और मुझे दे दी.. और मैने बदले में दी एक प्यारी सी स्माईल... दूबारा मत पुछना...

15 comments:

  1. बहुत बढ़िया आदित्य जी।
    अच्छा का ढूँढ लिया है तुमने तो।

    ReplyDelete
  2. हा हा हा हा हा ओये हीरो मजा आ गया .

    love ya

    ReplyDelete
  3. अंकल भी समझ गये.. जेब से एक क्लोरोमिंट निकाली और मुझे दे दी.. और मैने बदले में दी एक प्यारी सी स्माईल... दूबारा मत पुछना...

    बहुत होशियार हो गए हो :)

    ReplyDelete
  4. वाह कूकर की सीटी मे आदि का मन डोले...छा गया गुरु..छा गया.

    रामराम.

    ReplyDelete
  5. सीटी क्या तुम्हारा तो कुकर पर ही मन डोल रहा लगता है :-)

    ReplyDelete
  6. हा-हा, होनहार विरवान के, होत चिकने पात, शुभकामनाये आदित्य !

    ReplyDelete
  7. ए बच्चे !

    कुकर कैसे फिट होता है यह तो कुछ ज्यादा ही सीख लिया तुमने :)

    ReplyDelete
  8. मस्त है आदित्य बहुत मस्त . और हां दुबार नहीं पुछुगा :)

    ReplyDelete
  9. :) बहुत प्यारी है आपकी स्माइल और कुकर फिट करने का तरीका भी :)

    ReplyDelete
  10. वाह बेटा,मजा आ गया तुम्हारी शरारते देख कर, लेकिन कभी हाथ मत लगा लेना गर्म गर्म कुकर को. प्यार ओर बहुत सा प्यार

    ReplyDelete
  11. देखते देखते कितना कुछ सीख गया और भारी सामान भी उठाने लगा.

    एक क्लोरोमिंट हमारी तरफ से भी.. :)

    ReplyDelete
  12. आदि बड़ा हो गया है हमारा...वाह...अपने से भारी कूकर उठा रहा है...कहीं संजीव कपूर सा भोजन विशेषग्य तो नहीं बनेगा भविष्य में...??क्या इरादा है जनाब का?
    नीरज

    ReplyDelete
  13. नहीं गुरूदेव.. दुबारा नहीं पूछेंगे.. :)

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails