Sunday, October 11, 2009

छुक छुक छुक छुक रेल चली....

छुक छुक छुक छुक रेल चली.... आदि जी की रेल चली....

ये नया खेल सिखा है.. दिल्ली में तो मेरी रेल में एक या दो डिब्बे ही जुड़ते थे..पर अब जोधपुर में तो बहुत बड़ी ट्रेन बनती है.... कल शाम मेरे साथ खेलेने के लिये प्रितु दीदी सहित सभी दोस्त आ गये.. और हमने बहुत बड़ी रेल बनाई..

देखे मेरी रेल के कुछ फोटो..






आज ऋषभ भैया का जन्मदिन है.. शाम को पार्टी है.. खुब मौज होगी..



"ऋषभ भैया को जन्मदिन कि शुभकामनाऐं!!"

सुचना

दिपावली मनाने दादा दादी के पास कल जोधपुर आ गया हूँ.. तो दिपावली तक वहीं मस्ती होगी..

14 comments:

  1. रेलगाडी भी चला ली .. इतनी छोटी उम्र में बडे बडे करामात कर रहे हो .. तुम्‍हारे ऋषभ भैया को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं .. खुशी खुशी जन्‍मदिन पार्टी और दीपावली मनाओ .. पूरे परिवार सहित तुम्‍हें दीपावली की शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete
  2. bahut ruk ruk kar chl rahi train tumhari . kahan chle jaate ho . roz aaya karo tab tak chuk chuk chuk

    ReplyDelete
  3. अरे आदि ! तुमने तो पूरी मंडोर एक्सप्रेस ही बना डाली |

    ReplyDelete
  4. अरे बाबा तुमहारी रेल गाडी तो बहुत सुंदर लगी, रंगबिरंगी, बिलकुल तुम्हारे जेसी, ओर हां तुम्हारे "ऋषभ भैया को जन्मदिन कि शुभकामनाऐं!!"
    बहुत प्यार बेटा

    ReplyDelete
  5. अरे प्यारे हम क्या करेंगे?

    ReplyDelete
  6. "ऋषभ भैया को जन्मदिन कि शुभकामनाऐं!!


    -ज्ञान अंकल को बैठा लो ट्रेन में. :)

    ReplyDelete
  7. रेल चली भई! रेल चली।
    आदि जी की रेल चली।।
    बहुत बधाई!

    ReplyDelete
  8. hamko bhi bitha lo apni rail main.....happy birthday to rishabh...

    ReplyDelete
  9. खुशी खुशी जन्‍मदिन पार्टी और दीपावली मनाओ .. पूरे परिवार सहित तुम्‍हें दीपावली की शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete
  10. pahle bataa dete ki RAIL lekar chaloge to ham tumhari rail men hi Mumbai jaate.
    DEEPAWALI ki SHUBHKAMNAYEN
    tumko tatha sabhi badon ko.

    ReplyDelete
  11. वाह.. रेलगाड़ी की शैर हो रही है आजकल.. सही है.. :)

    ReplyDelete
  12. अरे हमें भी घुमा दो भाई, रेल में...दीवाली की अनगिन शुभकामनायें...

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails