कल २००८ बीत गया और आज से एक नये साल का आगाज हुआ.. नये साल का स्वागत करने में मैं भी पीछे नहीं रहा.. शाम को हम सभी सोसाइटी के प्रोग्रम में गये.. पता है हमारी सोसाइटी में नये साल के स्वागत के लिये नाच-गान और भोजन का कार्यक्रम रखा था और वहां अलाव भी जलाया गया था, जो मेरे लिये तो अजूबा था, मैं एकटक उसे ही देख रहा था..
बहुत सारे लोग नाच गा रहे थे.. पर मैं तो गोदी से ही उनको देख रहा था.. आखिर मेरा भी नम्बर आया और मैं मम्मी के साथ डान्स करने लगा..
सर्दी बहुत हो रही और नीदं भी बहुत आ रही थी, थोडा सा डान्स कर मैं तो घर आकर सो गया.. और २००९ में तो मैं सोते सोते ही पहुंचा..कोई बात नहीं ऐसी कई पार्टी आयेगी.
आप सभी को नये साल की शुभकामनाऐं!
wowwwwwwwww आदि, बेटा हमेशा खुश रहो और यूँही खिलखिलाते रहो. भगवान हमेशा तुम पर आपना आशीर्वाद बनाये रखे . नया साल नई आशाये नई उमंगें लेकर आपके परिवार को प्रसिद्दि ,प्रतिष्टा प्रदान करे .
ReplyDeletelove ya
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
ReplyDeleteआदि जी. २००९ शुरू हो चूका है. आपके साथ हम भी उन अरबों लोगों में से हैं जिन्होंने 2009 के दर्शन कर लिए.
ReplyDeleteबहुत प्यार और आशीष ! नये साल के लिये आपके पूरे परिवार को घणी रामराम!
ReplyDeleteआप और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. नव वर्ष आपके जीवन में सुख और शान्ति लाये.
ReplyDeleteनया साल तुमको भी बहुत बहुत शुभ हो-हर दिन एक नया सुन्दर अनुभव दे, यही शुभकामनाऐं एवं आशीष है,.
ReplyDeleteढेर सारा प्यार और नये वर्ष की ढेर सारी सूभकामनाएं।
ReplyDelete