Thursday, March 12, 2009

एक रंगीन पोस्ट

मेरी पहली होली...

कल होली थी, मेरी पहली होली.. एक रंगीन त्यौहार के लिये एक रंगीन पोस्ट.. थोड़ी बाते और ढेर सारा कलर..

सुबह ११ बजे नास्ता कर होली खेलने के लिये तैयार हो गया... और तब तक पापा ने गुलाल से थाली सजा दी.. पता है पापा के साथ जोधपुर से चार्मी भुआ भी आई थी मेरे साथ होली खेलने के लिये..


शुरुआत पापा ने मुझे गुलाल लगा कर की.. फिर सब एक दुसरे गुलाल लगा कर होली खेलने निकल पडे़.. लिफ्ट में एक और आदि मिल गया, उन्हे भी गुलाल लगा कर आंटी के घर चल दिये..


हैप्पी होली पापा

ये भी आदि है, 

वहां गये तो पता चला वो सब मेरा ही इंतजार कर रहे थे.. जम कर एक दुसरे तो गुलाल लगाया मिठाई खाई..


कोई पहचान नहीं आ रहा, ये सब कौन नये लोग है?

अरे ये विक्की भैया को देखो, वैसे तो मौका नहीं मिला लेकिन मैं गोद में था तो चुपके से भाभी के कैसे गुलाल लगा दिया..


आंटी के घर होली का धमाल मचा कर पहुवें पिंकु चाचा के घर.. चाचा घात लगाये हमारा ही इंतजार कर रहे थे.. जैसे ही दरवाजा खुला पानी की एक भरी बाल्टी हमारे ऊपर गिरी.. मैं सबसे आगे पापा की गोद में था तो इसके लपेटे में मैं भी आ गया.. अचानक हुऐ इस हमले से चौंक गया और थोड़ी देर बाद मामला समझ आया.. ऐसे खेलते है होली..
रंग और गुलाल में सने हम सब..

पहचान रहे हो? कैसा था घर से चला जब और कैसा हो गया..


गुलाल लगाया, मस्ती की पर होली की मिठाई भी खाने को मिली... और होली के दिन तो रंग वाली मिठाई खा सकते हैं न?
कैसी रही आपकी होली?

19 comments:

  1. aare waah adi baba ki holi bahut rangin rahi:)bahut pyarelag rahe hai aap.

    ReplyDelete
  2. आप को तो सब अजीब अजीब लगा होगा. ये लोग क्यों रंग लगा रहे है. है की नहीं. बड़े हो जाओ तो मालुम होगा. अभी तो मस्ती में रहो. प्यार.

    ReplyDelete
  3. अरे वाह छोटू.. जियो.. इतनी जल्दी होली खेल ली.. और वो भी इतनी मज़ेदार.. पर हमारे साथ तो होली खेली ही नही.. चिंता मत करो.. अगली होली पर हम भी रंग लगाएँगे आपको..

    ReplyDelete
  4. होली की बहुत शुभकामनायें आदित्य .

    ReplyDelete
  5. आज आदित्य को हमने अपनी ब्लॉग सूची में शामिल कर खुद को पद्मश्री दे डाली है,
    अरे ओ आदी... ये होली बहुत याद रहेगी हमको !! [ फिर गब्बर की हँसी ]

    ReplyDelete
  6. " हा हा हा हा हा खूब रंगभरी रही आपकी पहली होली बेटा जी ..खूब मजे किया लग रहा है......बहुत सुंदर फोटो है सारे के सारे...."

    Love ya

    ReplyDelete
  7. बहुत प्यारे लग रहे हो रंग बिरंगे आदि :) खूब होली खेली आपने तो :)

    ReplyDelete
  8. होली की हार्दिक शुभकामनाऍं।

    ReplyDelete
  9. मम्मी से कहना एक काला टीका भी लगा दे तुम्हारी इन फोटो पर...सब में तुम इतने स्मार्ट और खूबसूरत जो लग रहे हो...वाह...होली की शुभकामनाएं.
    नीरज

    ReplyDelete
  10. यह हुई न बात!

    रंग लगे चेहरे से लगता,
    मन भी है रंगीन!
    तुमको देखा तो मस्ताने,
    हम भी हुए हसीन!

    ReplyDelete
  11. holi mast rahi . bahut accha rang diya sab ne kya? cahlo bura na mano holi hai.

    ReplyDelete
  12. अरे वाह आदि आज तो बड़े रंग बिरंगे लग रहे हो |
    ये फ़ोटो बड़े होने पर देखना क्या मजा आयेगा |

    ReplyDelete
  13. रंगीली रही तुम्हारी होली...बड़े प्यारे लग रहे हो :)

    ReplyDelete
  14. यहत ो तुम्हारे साइज का कमाल है कि अलग से पहचान में आ रहे हो! :)

    ReplyDelete
  15. अरे पलटू तुम तो पहचाने जा रहे हो, वरना आज मे ने तुम्हारा नाम रखना था कालू , चलो अच्छा है, बेटे अगले साल थोडा ओर ज्यादा रंग, लेकिन हमारा पलटू इन रंगो मे भी प्यार लगता है.
    बेटा बहुत बहुत प्यार

    ReplyDelete
  16. होली की शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  17. पहली होली आपकी शानदार रही, बधाई.आपके पापा सिर्फ एक दिन से हमसे बच गए वर्ना हाल तो हम भी वैसा ही करते जो आपने पापा का रंग लगाकर किया है:)

    ReplyDelete
  18. हा हा!! मन कर रहा है एक बार फिर तुमको रंग दें..बेहतरीन खेले होली.

    बहुत मुबारक.

    ReplyDelete
  19. बेटू लाल तो पूरे रंगीन हो गए..
    होली खूब खेली बेटू लाल ने.. :)

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails