हम वक्त से पहुँच गए.. क्योकिं ११ बजे सापों पर आधारित जानकारी पर एक शो होता है.. सबसे पहले हमें दिखाया किंग कोबरा (king cobra)
और उसके बाद कोबरा (cobra)
फिर तो एक के बाद एक कई सांप दिखाए,
और ये तो धूप में इन्द्रधनुषी रंग भी देता है... आपको पता है इसका नाम?
और फिर मौका था सांपो से मिलने का.. सांपो से डरने का नहीं.. बिल्कुल मेरी तरह..
और देखें.. कैसे प्यार से हमारे गले में आ गया न ये पायथन..
स्नेक फार्म में सांपो पर जानकारी के लिए दो प्रदर्शन हाल भी है.. एक मैं कई तरह के जिन्दा सांप रखे है और दूसरे हाल में सांपो के जीवन पर पूरी जानकारी..
डरना नहीं ये नकली सांप है...
मजा आया मेरे साथ स्नेक फार्म घूम कर..
****
ज्यादा जानकारी के लिए..Snake Farm (Queen Saovabha Memorial Institute), और Bangkok Snake Farm Brochure
बढिया ..
ReplyDeleteआदि बहादुर है ..
सांप से नहीं डरता !!
आदिइइइइइइइइइइइइइइइइइइइइइइइइइइइइइइइइ....नहींइइइइइइइइइइइइइइइइइइइइ...हम तो डर ही गये...बाप रे....
ReplyDeleteमज़ा ........ मुझे तो डर लग रहा है . आज तक मैने साप को छुआ तक नही है . तुम बहादुर हो
ReplyDeleteवाह बेटा, सांप से खेल रहे हो...मुझे तो यार बहुत डर लगता है...चलो अच्छा है, मजा आया न घूम के
ReplyDeleteअरे वाह कितने प्यारे प्यारे सांप -अपने देश का स्नेक फ़ार्म मद्रास में है ,देखना कभी !
ReplyDeleteअरे हीरो बहुत बहादुर हो.....हम तो सच में डर गये......
ReplyDeletelove ya
अरे यार, तू तो बड़ा बहादुर निकला...अजगर को अपने गले पर रखकर खड़ा है.
ReplyDeleteये पोस्ट बहुत-बहुत बढ़िया लगी.
अरे यार, तू तो बड़ा बहादुर निकला...अजगर को अपने गले पर रखकर खड़ा है.
ReplyDeleteये पोस्ट बहुत-बहुत बढ़िया लगी.
आदि यार हमे तो डर लग रहा है, लेकिन तुम नही डरे बहुत अच्छा, मेरा बेटा अभी आस्ट्रिया गया था दोस्तो के संग उस ने वहां सापं को गले मै लपेट कर फ़ोटू खिचवाया है जल्द ही दिखाऊंगा
ReplyDeletewooooow. dare fun with snakes...congrats to ranjan for very nice shots and coverage...
ReplyDeleteयार हमे तो डर लग रहा है, लेकिन तुम नही डरे बहुत अच्छा,
ReplyDelete----------------------------------------
ReplyDeleteसचमुच मज़ा आ गया!
----------------------------------------