आजकल खुद ही नहाने की कोशिश करते है जनाब..
१५ सितम्बर सुबह ८:१८
१५ सितम्बर सुबह ८:१८
और फिर जुते भी खुद को पहनने होते है.. तय भी करता है की कौनसे (ज्यादातर ब्लू सेंडल कभी कभी ब्लेक भी) पहनने है..
१५ सितम्बर सुबह ८:३१
ये पहला...
१५ सितम्बर सुबह ८:३१
और ये दूसरा...
१५ सितम्बर सुबह ८:३१
हाँ अब हो गया..
१५ सितम्बर सुबह ८:३२
फिर साईकल लेकर स्कुल की और.. वैसे साईकल ज्याद नहीं चलती. घर से लिफ्ट से और फिर लॉबी में गार्ड के पास रख देता है... स्कुल से आने के बाद लॉबी में खुब साईकल चलाता है...
१५ सितम्बर सुबह ८:३४
ये स्कुल पहुँच गए.. आज देर हो गई.. वैसे ८.३० तक पहुँचाना होता है.. पर चलता है..
१५ सितम्बर सुबह ८:५२
पहले पेट पूजा.. फिर काम दूजा...
१५ सितम्बर सुबह ९:०४
क्लास में मस्ती... फुल मस्ती..
१५ सितम्बर सुबह ९:४२
"फिर मम्मु साढ़े ग्यारह आ जाती है" और आदि घर चला जाता है...
अरे वाह ये हीरो दिन पे दिन स्मार्ट होता जा रहा है , इनने काम करने लगा है शाबाश
ReplyDeletelove ya
वाह समाटू बस लगे रहो। आशीर्वाद।
ReplyDeleteमाने... आदि अब बड़ा हो रहा है :) पर हमें भी ऐसाइच मस्ती वाला स्कूल चाहिए !
ReplyDeleteसमझदार आदि... वैसे हम सब बच्चे समझदार ही तो होते है... कितने काम करते हैं
ReplyDeleteहम बच्चे तो आजकल खूब काम कर लेते हैं, पर फिर भी लोग नहीं मानते...मस्त फोटोग्राफ्स.
ReplyDeleteआदि! आदि! आदि!
ReplyDeleteमस्त रहो!
बहुत सही बेटा....
ReplyDeleteWell done my child . Keep it up !
ReplyDeleteछा गया आदि प्यारे.
ReplyDeleteरामराम
achhe photos.
ReplyDeleteसुबह सुबह इतनी मेहनत।
ReplyDeleteवाह वाह स्टेप दर स्टेप सब दिखा दिया ..मजेदार है ..खूब मस्ती करो बिटवा ..
ReplyDeleteबड़ी अच्छी दिनचर्या ...
ReplyDeleteनन्ही ब्लॉगर
अनुष्का
वाह आदि भाई क्या कमाल किया है. जीते रहो.
ReplyDeleteआशीष
जय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड
I am very proud of my betu!!!
ReplyDelete