दो गानों की बड़ी धूम थी... शकीरा का विश्वकप फुटबाल के लिए गाया 'वका वका' और ऐ आर रहमान का दिल्ली कोमन्वेल्थ खेलों के लिए गाया "इंडिया बुला लिया"... कहते है इंडिया बुला लिया ने निराश किया.. लोगों को मजा नहीं आया.. वैसे मजा तो मुझे भी नहीं आया.. पर लगा की शायद में बायस हूं.. तो इन दोनों गानों को "आदि टेस्ट" पर लगा दिया.. आदि से बेहतर कौन निर्णय कर सकता है.. परिणाम आप खुद ही देख है इस वीडियो में..
(New Delhi commonwealth game theme song, India bula liya, South Africa World Cup football, WAKA WAKA, shakira, AR Rahaman)
लो जी रहमान का गाना बच्चो को भी पसंद नहीं !!
ReplyDeleteलानत है ऐसे कलाकार पर जिसने पैसे लेकर भी देश का नाम नीचा दिखाया | ऐसे मौके पर तो उसे फ्री में हिट गीत देना चाहिए था |
जिस तरह से रूपए के सिम्बल के लिए प्रतियोगिता रखी थी उसी तरह इस थीम गीत के लिए भी करना चाहिए था देश के पैसे भी बचते और एक से बढ़िया गीत भी मिलते ,चयनित गीत को कुछ लाख रु.का इनाम दिया जा सकता था |
आदि की और मेरी पसंद कितनी मिलती है...हा हा!! बस, बेटा लगे रहो..वाका बाका ए ए!! जिओ!! मन खुश कर दिया.
ReplyDeleteकोई कलमाडी जी को यह वीडियो दिखाये।
ReplyDeleteशेखावत जी से सहमत हूँ। आदि बहुत अच्छे जा रहे हो। आशीर्वाद।
ReplyDeleteWE HAD THE WONDERFUL CHANCE OF SEEING ADI DANCING ON THE TUNE OF MUSIC. A VERY SWEET, TALKATIVE, LOVELY KID WHO ALSO UNDERSTANDS THE RHYTHEM. I THINK LATA WOULD HAVE BEEN A BETTER CHOICE INSTEAD OF AR REHMAN FOR COMMONWEALTH THEM SONG.
ReplyDeleteसुबह सुबह बड़ी जोर से हँस रहा हूँ.. आदि अपना स्मार्टी होता जा रहा है..
ReplyDeleteशेखावत जी का आईडिया अच्छा है..थीम सोंग के लिए ऐसी ही कोई प्रतियोगिता होनी चाहिए थी..
आदित्य तो रामलाल के सहमत हो गया :-)) ज़रूर वह पोस्ट आदित्य को पूछ कर ही लिखी गई होगी
ReplyDeletehttp://ramlalkablog.blogspot.com/2010/08/blog-post_28.html#comments
वाह आदि वाह...मन प्रसन्न हो गया...संगीत के मामले में अपनी पसंद बहुत मिलती है...वाका वाका का जवाब नहीं...
ReplyDeleteनीरज
लगे रहो आदि यार..मस्त, दिल खुश कर दिया तुमने तो :)
ReplyDeleteवाका वाका का तो वाकई कोई जवाब नहीं...
ReplyDelete_____________________________
'पाखी की दुनिया' - बच्चों के ब्लॉगस की चर्चा 'हिंदुस्तान' अख़बार में भी.
interesting. new kind of Test
ReplyDeleteबहुत ही बढ़िया!
ReplyDelete--
मजा आ गया!
अरे आदि बाबा क्यो सुनते हो इतने बोर गाने ,वेसे बेटा यह वाका बाका क्या होता है? तुम्हे क्या किसी भी भारतिया को पता नही होगा, वेसे यह गाना केसा लगे गा... ईंडिया बुला लिया, डेंगू करा दिया है, मच्छर लडवा दिया है,
ReplyDeleteआदि यका वका कैसा है?... भौत अच्छा है!!! पूत के पांव पालने मे ही दिखाई दे रहे हैं. :) छा गया बेटा आदि तू तो, पक्का महाताऊ बनने की और अग्रसर है. शकीरा ने अच्छे अच्छों को 'वका वका' याद कराके ताऊ बना दिया.
ReplyDeleteरामराम.
sach mein rehman ne paise lekar sahi nahi kiya.....
ReplyDeleteitni bhi kya bhuk paison ki.....
aur adi sahi ja rahe ho...
वाह क्या बात है आपको भी समझ आ गई...अपनी पसंद वाकई मिलती है...
ReplyDeleteआदि की पसंद अपने को भी पसंद है :)
ReplyDeleteआपने आदि को प्रयोगशाला का बन्दर समझ लिया है क्या? जो उस पर प्रयोग कर रहे हैं?
ReplyDeleteबेटालाल को अभी से ही शकीरा!!! आहेम आहेम... :)
अरे वाह ! कितनी अच्छी चाइस :)
ReplyDeleteनन्ही ब्लॉगर
अनुष्का
चच्चुओं का नाम रोशन करेगा हमारा भतीजा !
ReplyDelete