Monday, September 20, 2010

क्यों इंतज़ार है शुक्रवार का..

आजकल पापा हर शुक्रवार की दोपहर का बेसब्री से इंतज़ार करतें है...  पता है क्यों? क्योकिं शुक्रवार को मेरा "activity folder" घर आता है.. और उसमें होता है... आप खुद देख है इस शुक्रवार क्या निकला...




करता हूँ न मेहनत स्कूल में? और भी कई चीजें बनाई है.. देखिये...























की न बहुत मेहनत मैंने और टिचर ने?

12 comments:

  1. थक गये होगे बबुआ इत्ती मेहनत करके..मम्मू से मालिश करवा लो और दूध बदाम खा लो....

    अब तो हम भी हर फ्राई डे का इन्तजार करेंगे तुम्हारी प्तारी प्यारी मेहनत देखने के लिए..

    बहुत मेहनती हो बेटा..एक दिन खूब नाम करोगे..आशीष.

    ReplyDelete
  2. अच्छी प्रोग्रेस है ...खूब मेहनत की है ..शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  3. अरे हीरो खूब कलाकारी करने लगे हो वैरी गुड ...

    love ya

    ReplyDelete
  4. छोटे से आदि को इतनी मेहनत करवाते हैं सब।

    ReplyDelete
  5. इत्ती सारी मेहनत :)
    वाह वाह बहुत अच्छा फोल्डर है !

    ReplyDelete
  6. worthy son of a worthy father !

    ReplyDelete
  7. ये तो ज्यादती यार आदि तुझ पर. अभी से इतना काम? लगता है आंदोलन खडा करना पडेगा.:)

    रामराम

    ReplyDelete
  8. आदी भैया मैं नन्ही पंखुरी , आपकी ही तरह बच्चा ब्लोगर, आपका एक्टिविटी फ़ोल्डर देख कर मेरा भी मन स्कूल जाने का कर रहा है. आपसे मिल कर अच्छा लगा.आप भी मुझसे मिलिये न !

    ReplyDelete
  9. अरे वाह! बेहतरीन!

    ReplyDelete
  10. हमारे टाईम मे यह एक्टीविटी घर की दिवारो पर होती थी . तुम्हारी एक पेन्टिन्ग तो जो नीचे से सातवी है लाजबाब है . झकास मार्डन आर्ट

    ReplyDelete
  11. अरे वाह आदि , कितना सारा काम किया है ....मुझे भी स्कुल की सारी एक्टिविटीस में बड़ा मज़ा आता है ...God job :)
    नन्ही ब्लॉगर
    अनुष्का

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails