शाम को पापा मम्मी बात कर रहे थे कि अब आदि को कौन रखेगा, उसके साथ कौन खेलेगा.. तय हुआ कि पापा आदि को आठ से साढे़ आठ तक रखेंगें उसके बाद मम्मी आदि को खाना खिलायेगी...फिर मम्मी किचन में चली गई और में और पापा मैदान में.. मैदान नहीं समझे? हमने पलंग को ही मैदान बना दिया और हैण्डबाल खेले.. और वो भी फुटबाल से.. मैच का लाइव टेलिकास्ट तो नहीं कर पाया.. पर नाराज क्यों होते हो...रिकोर्डिगं है न..
है तैयार आप भी मेरे साथ अगले मैच के लिये?
ऐं ऐं.....आदि जीत गया...पापा हार गये!!!
ReplyDeleteअब फुटबाल का टेस्ट कैसा था वो भी तो बताओ. देख लिये हैं कि तुमने दो बार खाई है फुटबाल बीच में. :)
bahut sundar.. :)
ReplyDeleteमेरा कमेंट खो गया... :(
ReplyDeleteहम पूछे थे कि फुटबाल का टेस्ट बताओ!!!
बिलकुल। पर पिछली बार की तरह इस बार भी बुलाना न भूल जाना।
ReplyDeleteशाब्बाश मेरे शेर, मैं तुम्हारी तरफ़ से हूँ. चीयर कन्या तो नहीं पर चीयर बॉय तो बन ही सकता हूँ.
ReplyDeleteअबे बाप को हरा यह भी बाप की जीत ही है... शाबाश
ReplyDeleteअरे वाह ये खेल भी अच्छा रहा
ReplyDelete