मित्रों,
२००८ हमारे लिये अपार खुशियां लाया.. आदि के रुप में एक नन्हा फरिस्ता हमारे आंगन में आया, उसकी किलकारियों से घर चहकने लगा..दादा-दादी,नाना-नानी सभी आदि को प्यार, दुलार कर खुश होते रहे.. घर में हर छोटा बडा़ आदि की बातें करने लगा और इस नन्हे "खिलौने" को अपने पास पाकर उत्साहित थे.. आदि के जन्म को लेकर हम भी काफी उत्साहित थे.. आखिर आदि के जन्म का सफ़र भी काफी़ उतार चढा़व वाला रहा (इस बारें में विस्तृत चर्चा फिर कभी)..
आदि के पालन के इस अनुभव को हम हर पल जीना चाहते थे और इसे चिर स्थाई यादों के रूप में संजोना चाहते थे.. इस बारे में कई तरह से सोचा, आदि की कई तस्वीरें ली.... ये सोचकर की एक फोटो हजा़र शब्दों के बराबर होती है.. पर कुछ ही समय में ये लगने लगा की हम हजारों फोटो के ढे़र पर बैठे होगें और धीरे-धीरे उनसे जुड़ी यादें भी विस्मृत हो जायेगी.. फिर कुछ छपी छपाई डायरी देखी.. पर उसमें लचिलेपन का आभाव था और रचनात्मकता की कमी.. आखिर ये आईडिया आया की क्यों न आदि का एक ब्लोग बना दिया जाय और उसे नियमित रुप से आदि के बारे में लिखते रहे, इस प्रकार फोटो, विडियो और उस के साथ आदि कि हर बात लिखने और शेयर करने का एक मंच मिलेगा और सभी परिवारजन दूर रहते हुऐ भी आदि के विकास को करीब से महसूस कर पायेंगें..एक और उद्देश्य हम इस ब्लोग से प्राप्त करना चाहते थे वो था पेरेन्टीग के इस अनुभव को साझा करना.. इस ब्लोग के माध्यम से भावी पेरेंट को यदि कुछ टिप्स मिल पाये
लेकिन आदि जन्म के कुछ समय बाद तक जोधपुर में था (अपनी मम्मी के साथ) और ये ब्लोग का आइडिया दिमाग में ही घुमता रहा..आखिर जब आदि जुलाई के प्रथम सप्ताह में दिल्ली आ गया.. और हमने १० जुलाई को आदित्य का ब्लोग का श्रीगणेश कर दिया..शुरुआत में तो इसे दोस्तो और मित्रों से शेयर किया और फिर कुछ सकारात्मक संकेत मिलने पर इसे बडे़ परिवार में सम्मिलित करने के लिये "चिट्ठाजगत" और "ब्लोगवाणी" में पंजीकॄत कर दिया.. और तब से आदि इस बड़े हिन्दी "चिट्ठा परिवार" का सदस्य बन गया.
मित्रों, इस वर्ष आप सभी ने इस ब्लोग के माध्यम से आदि को खुब प्यार दिया और हमें प्रोत्साहन.. आदि के बड़े होने की इस यात्रा में आप सभी सम्मिलित है.. इस माध्यम से हमें आपसे आदि के लालन पालन के लिये जरुरी मार्गदर्शन भी मिला.
२००८ के इस अंतिम दिन हम आप सभी का शुक्रिया अदा करते है और उम्मीद करतें है की आगे भी आपका साथ बना रहेगा.. और आपसे वादा करते है आपको २००९ में भी मुस्कान मिलेगी.. गारंटी से!!
आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाऐं!!
आभार
अंजु और रंजन
आप का प्रयास बहुत सराहनीये हैं . इश्वर आप को आदि के माद्यम से हर वो खुशी दे जिस पर एक माँ - पिता का अधिकार होता हैं .
ReplyDeleteनया साल आप को सपरिवार शुभ हो
आदि की ब्लॉग बुआ
रचना
नव वर्ष की आपको हार्दिक शुभकामनाये
ReplyDeleteआपको भी २००९ की शुभकामनाएं.
ReplyDeletelove you adi, god bless you beta ....
ReplyDelete"नव वर्ष २००९ - आप के परिवार मित्रों, स्नेहीजनों व शुभ चिंतकों के लिये सुख, समृद्धि, शांति व धन-वैभव दायक हो॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ इसी कामना के साथ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं "
regards
भाई हमारे दोस्त आदि पल्टुराम को हमारा प्यार और शु्भ आशिष! और आपको एवम आपके परिवार को नये साल की घणी रामराम!
ReplyDeleteआदि नववर्ष की शुभकामनाये पुरे परिवार के लिए !
ReplyDeleteनव वर्ष की आप और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं !!!नया साल आप सब के जीवन मै खुब खुशियां ले कर आये,ओर पुरे विश्चव मै शातिं ले कर आये.
ReplyDeleteधन्यवाद
ओर हमारे पलटू महाराज कॊ बहुत बहुत प्यार.
आदि बच्चा खूब आगे बढे,खुप जिए, नाम करे ,बचपन को पुरा आनंद से जिए,बड़े होने पर हमेशा सबसे आगे रहे ,उसे संसार की हर खुशी मिले ,इसी मंगल कामना के साथ आपको नव वर्ष की बधाई
ReplyDeleteआदित्य के इस ब्लॉग को, मैं सबसे अच्छे ब्लाग्स में से एक मानता हूँ. आदित्य हममें से बहुत लोगों की ज़िन्दगी का हिस्सा बन चुका है. आदित्य के बारे में पढ़ना बहुत बढ़िया लगता है.
ReplyDeleteजैसे कि आपने ब्लॉग के परिचय में ही लिखा है, आदित्य के ब्लॉग पर एक बात की गारंटी है. और वो है मुस्कान. आदित्य और आपके परिवार के अन्य सदस्यों को नए साल के लिए शुभकामनाएं.
नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
ReplyDeleteशिवकुमार मिश्र का कमेण्ट देख कर अच्छा लग रहा है। शुभकामनायें।
ReplyDeleteनववर्ष मंगलमय हो. ढेरों शुभकामनायें.
ReplyDeleteआपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं,नया वर्ष आप के जीवन में खुशियों की बाढ लाये । आपके पाठको कि संख्या मे निरन्तर वृद्धि हो ।
ReplyDelete