रोज़ देखता हूँ मम्मी, पापा और सभी को अपने आप खाते हुऐ, आज मैने भी खुद खाने की ठान ली थी, मम्मी के हाथ से चम्मच लिया और खाने लगा, मम्मी के लगा की चम्मच से मुँह में चोट लग जायेगी तो चम्मच हटा लिया.. पर मैं कहाँ रुकने वाला था, भुख भी तो जोर से लगी थी..कल तो मम्मी भी मेहरबान थी.. अपने आप खाने से नहीं रोका, पहले अपनी कटोरी खाली की, फिर मम्मी की कटोरी भी झपट ली.. और तो और हाथ में ठिक से सूजी नहीं आ रही थी तो पूरी कटोरी ही मुहँ से लगा ली..फिर क्या था, सूजी का प्याला और मैं.. खुब खाया, मुँह और कपडो़ पर लगाया, आप ही देख लिजिये कैसा मेकअप किया है?
कभी-कभी ऐसा हो तो कितना मज़ा आये! ऐसे ही तो मैं खाना सीखूंगा ना!
पल्टू सूजी का हलवा ऐसे ही खाते रहना, आखिर जल्दी बड़ा जो होना है |
ReplyDeleteबहुत अच्छी बात है . जल्दी जल्दी सब सीख लो . जल्दी बडे हो जाओ . हमारा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है !
ReplyDeleteछा गये पल्टू दादा आज तो ! घणे जोर तैं हलवा खाण लाग रे हो ..जरा ताऊ के लिये भी रखना ! :) बहुत आशिष पल्टु को !
ReplyDeleteरामराम !
बहुत प्यारे लग रहे हो बबुवा.. :)
ReplyDeleteबहुत खूब. होंठों पर ये क्या काली बिंदी लगा रखी है.इसे से माथे के बाईं ओर होना चाहिए.
ReplyDeleteबोलते चित्र. वाह!
ReplyDeleteअरे पलटू क्या स्टाईल है खाने, का मजा आ गया, चलो कल मिलते है.प्यार
ReplyDeleteसुब्रमलियब अंकल, ये काली बिंदी नहीं, हरे धनीये का पत्ता है..
ReplyDeleteमेरे मन को भा गए अब तुम प्रिय आदित्य,
ReplyDeleteमन करता है - आज से देखूँ तुमको नित्य!
बहुत अच्चे .... तुम कभी एक और डीश ट्राय करना जिसे सभ पसंद करते हैं इसे मागी कहते हैं
ReplyDeleteबहुत खूब। पर भइये, स्वाद कैसा था, ये तो बताया ही नहीं।
ReplyDelete