Friday, December 19, 2008

जन्म का पंजीकरण जरूरी है!!

आपको पता है, जन्म का पंजीकरण कानूनी जरुरी है.. ये बात इसलिये कर रहा हूँ क्योंकि आज मेरा जन्म प्रमाणपत्र मिल गया है.. वैसे तो मेरे जन्म का पंजीकरण जन्म के ४ दिन बाद (६ मई को) ही हो गया था और बिना नाम वाला प्रमाण पत्र भी मिल गया था. पर बिना नाम वाला प्रमाण पत्र भला किस काम का? कोई पूछता तो क्या जबाब देता? इस बार दिपावली की छुट्टीयों में जोधपुर गया तो नाम वाले प्रमाण पत्र के लिये भी आवेदन कर दिया.. और "आदित्य रंजन" नाम वाला प्रमाण पत्र मिल गया.. पता है इतने दिनों से ये जोधपुर में ही रखा था.. कल ही पिकूं चाचा इसे दिल्ली लेकर आये है मेरे पास.

लेकिन मम्मी ने अभी मुझे इसे छूने ही नहीं दिया.. डरती है.. मैं चख जो लेता हूँ.

मेरा जन्म प्रमाण पत्र

आपके पास भी है ऐसा प्रमाण पत्र?

7 comments:

  1. मतलब आज तुमने प्रमाणित कर ही दिया कि तुम्हारा जन्म होगया है :)

    ReplyDelete
  2. हमारे पास तो ऐसा वाला सर्टिफिकेट है ही नहीं!! अब क्या होगा? हम को भी एक बनवा दो पिंकू चाचा से बोल कर. :)

    फिर उसे चख लेना.

    ReplyDelete
  3. झकास है बीडू .तुम्हारा प्रमाण पात्र तो..अपुन के पास भी नही है....

    ReplyDelete
  4. सही याद दिलाया, मुझे अपने छोटे बेटे का रजिस्‍टेशन अभी करवाना है।
    शुक्रिया।

    ReplyDelete
  5. भाई, म्हारा जन्म तो ऐसी जगह होया था जहां पर नगर निगम छोड कै पंचायत भी नही थी !

    फ़िर भाई मेट्रिक म्ह म्हारी उम्र पड गई कुछ कम सो परिक्षा म्ह नही बैठण दिया ! तो म्हारै बाबू नै कोर्ट म्ह हल्ल्फ़नामा दे के म्हारी उम्र बढवा दी ! म्हारै पास वो कोर्ट का आर्डर सै जन्म का !

    इब बोलो थारा सर्टिफ़िकेट बडा कि म्हारा कोर्ट का आर्डर वाला सर्टीफ़ीकेट ?

    राम राम !

    ReplyDelete
  6. इतनी आसानी से तुम्‍हारा जन्‍म प्रमाणपत्र बन गया.....बधाई....शैतानी करने में उसे फाड मत देना।

    ReplyDelete
  7. "हाँ आदि बेटा बहुत जरूरी है ये, सारी जिन्दगी काम आता है.."
    Regards

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails