Thursday, December 25, 2008

खुशखबरी - खुशखबरी

बहुत दिनों से जिसका इंतजार था आखिर कल वो दिन आ ही गया..अब आप कहोगे, आदि बात तो बता क्या हो गया और किसका इंतजार था? तो सुनो मेरे भी दांत आने शुरु हो गये हैं... कल ही नीचे के जबडे़ से एक दांत झाकंता हुआ प्रकट हुआ!

पता है पापा ने इनाम की घोषणा की थी, जो मेरे दांत आने की खबर देगा उसे 100/- रु का इनाम मिलेगा.. केव्ल 100/- रु का इनाम? हां क्योंकि पापा को पता था कि वो तो जीत नहीं पायेंगें.. खैर वो इनाम तो कल मम्मी को मिल गया.. अब आप कहेगें की मैं दांत का करुगां क्या? तो आप ही देख लो.. मैने बिस्किट खाना शुरु भी कर दिया है.. हां खुद ही खा लेता हूँ अब तो.. दांतो का ये ही तो फा़यदा है!







अब तो बहुत सारे दांत आने वाले है, जैसे-जैसे आयेगें आपको जरुर बताऊगां..

12 comments:

  1. बधाई हो पल्टू ! दांत आने से अब कई अच्छी अच्छी चीजें खा पाओगे |

    ReplyDelete
  2. दाँत आने की बधाई .भाई दाँत निकलते समय अक्सर बच्चों को दस्त लगते देखा है . बचके रहना .
    दूसरी बात यह कि दाँत आने का सबसे बडा फायदा तो यह है कि अब तुम किसी को भी काट खा सकते हो . मसलन पापा का ध्यान हटे तुम्हारी तरफ से तो तुरंत काटकर अपनी उपस्थिति दर्ज़ करा दो :)

    ReplyDelete
  3. बधाई हो .अब हरी हरी पोटी करोगे.मम्मी पापा से कहो कि ठीक से साफ करें,गीली रहती है ना तो अगल बगल चिपकी रहती है.

    ReplyDelete
  4. वाह यार पल्टू ! मजा आगया भाई ! मम्मी को बल की तेरे को एक काला टीका लगादे ! तैं घणा सोणा दि्खै सै आज !

    क्रिशमश की घणी रामराम तन्नै !

    ReplyDelete
  5. " ha ha ha wowwwwwwww great news, adi biscuit kaisa lgaa sweat and tasty hai na.... good luck"

    love ya

    ReplyDelete
  6. अरे वाह दांत आ गए,... अब तो खूब दांत दिखा के हस सकते हो.. लेकिन दांतों का ख़ास ख्याल भी रखना.. और कुछ भी उलटा सीधा मत खाना..

    ReplyDelete
  7. आदि बहुत बहुत मुबारक हो तुम्‍हें दांतों का आना अब पापा को बोलो कि मेरे लिए जल्‍दी से लालीपाप भी ले आएं अब आदि खा सकता है और एक बात कि दांत निकलने के मामले में हमेशा मम्‍मी ही जीतती हैं

    आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  8. Pehli baar tumse mulakat hui aur mil kar bahut achcha laga.

    ReplyDelete
  9. पलटू बहुत खुब दांत आ गये, लेकिन बेटा फ़ोटो मे थोडा कमजोर दिख रहे हो, क्या बात है, दांत के कारण , ओर हा अब सब को बच के रहना होगा, ध्यान हटा ओर आदि ने काटा...:) चलो अब ज्यादा खाओ ओर फ़िर से सेहत बना लो.
    प्यार

    ReplyDelete
  10. बहुत बधाई..अब तो सब कुछ कुतर डालो घर में खाने का सामान!!

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails