Saturday, December 6, 2008

कहाँ चढ़े हो?

बैठना सीख रहा हूँ.. थोडा सहारा मिल जाये तो कुछ देर बैठ भी सकता हूँ.. सोफा पर बैठता हूँ, पंलग पर बैठता हूँ, आंगन में बैठता हूँ.. और.. और... पापा के कन्धे पर भी.. शान से.

5 comments:

  1. अरे पापा को घोड़ा बनाकर पीठ पर बैठ फ़िर ले सवारी करने का मजा |

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्छे आदि.. रतन अंकल ने सही कहा.. पापा को घोड़ा बनाओ

    ReplyDelete
  3. दुनिया का नारा "जमे रहो "

    ReplyDelete
  4. देखो बेटा पापा के कंधे पर बैठे तो हो पर ध्यान रहे शु शु मत कर देना .

    ReplyDelete
  5. शावास बेटा, अबे हम अपने पापा से डरते थे, ओर हमारा बेटा उन्हे घोडा बना कर सारे घर मे घुमाता था, क्या तुम भी ऎसा करते हो?? चलो अभी तो पापा को ही घोडा बना कर घुमाओ

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails