Monday, June 1, 2009

चलो अपने काम खुद करो...

जैसा कि आपको बताया कि मम्मी मुंबई गई है, ५-६ दिनों के लिये.. अब मम्मी नहीं है तो अपने काम खुद ही करने पडे़गें न? शुरुआत बाल बनाने से.




कैसे लगी मेरी ये शरारत?

और हाँ इस पोस्ट के साथ मेरी पोस्टस का दोहरा शतक पुरा हुआ... और ताऊ के कमेंटस का सैंकडा़ भी पुरा हुआ..


धन्यवाद ताऊ आपके सतत समर्थन के लिये...

22 comments:

  1. अरे मम्मी मुंबई आयी हुईं हैं तो तुम क्यूँ नहीं आये???...हम को भी कितना मजा आता तुमसे मिलकर और तुम्हारे बाल बना कर...चलो कोई बात नहीं अगली बार सही...
    नीरज

    ReplyDelete
  2. वाह आदि बेटा बड़ा सयाना हो गया है :) बधाई

    ReplyDelete
  3. कितने आम खाए न तुमने आदि ,अब हर जगह आम ही आम नजर आ रहे हैं तुम्हे :) चलो अपना काम खुद करो और आम हमें खिलाओ :)

    ReplyDelete
  4. वाह बेटा अब तो बडे अच्छे बच्छे बन गये हो सब कुछ सीख लो नहीं तो बडे हो कर बीवी से पिटोगे

    ReplyDelete
  5. अदि बेटे की प्यारी मुस्कान से खिला हुआ ब्लॉग कई और शतक पूरे करे...ढेरों शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  6. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  7. वाह मास्टर ब्लास्टर, अभी ऒर कइ शतक लगाने हॆ. वॆसे ही बहोत होशियार हो गये हो, कीप इट अप

    ReplyDelete
  8. कपिला जी की बात को आगे बढ़ाते हुए -
    चोटी बनाना जरूर सीख लो,
    जीवन-भर काम आएगा!
    इन बालों का क्या है -
    कल हों न हों?

    ReplyDelete
  9. अरे वाह ! आदि बेटा तो बड़ा सयाना हो गया अब अपने काम खुद कर स्वावलंबी बन रहा है !

    ReplyDelete
  10. कितने जिम्मेदार और समझदार हो गये हो, बालक!!

    पापा क्या कर रहे हैं आखिर ..उनसे करवाओ सब काम कि बस, फोटो खिंचना काम रह गया है. :)

    ReplyDelete
  11. बच्चे छोटे से कामों से,
    सीख बड़ों को दे जाते हैं।
    अल्प-अवस्था में करतब,
    ये बड़े-बड़े दिखलाते हैं।

    आदि बहुत है लगता प्यारा,
    यह सबकी आँखों का तारा।

    दर्पण देखो माँग निकालो,
    अपने काम स्वयं कर डालो।

    ReplyDelete
  12. लगे रहो ..नन्हे ....कोई तेल वेळ नहीं लगाते क्या ?

    ReplyDelete
  13. डॉ अंकल, तेल लगाने से दुसरे डॉ अंकल ने मना किया है, बोला इससे डेड्रफ हो जायेगा.. आप कोई आईडीया दो न प्लीज़...

    ReplyDelete
  14. शाबास आदि बेटा, अब कपड़े बदलना भी सीक लो जल्दी से।

    ReplyDelete
  15. shararat agar masoom ho to bahut pyaari cheez hai

    ReplyDelete
  16. आदि दो शतक लगाने की बहुत बधाई और अगले जन्म दिन तक ५०० पूरी करने के लिये अग्रिम बधाई.

    बाल बडे सुंदर बा लेते हो यार? कहां सीखे?:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  17. भूल सुधार :

    बा = बना

    ReplyDelete
  18. बहुत बढ़िया अपना काम खुद ही करना चाहिए .

    ReplyDelete
  19. बिलकुल मन भैया पर गए हो। वो भी कंघी लेकर बाल बनाता है। मन तो सूसू करने के बाद पौंछा लेने के लिए भी जाता है और लगाता भी है। बच्चों को अपने काम करने की आदत डालना वाकई काबिलेतारीफ है। बधाई.

    ReplyDelete
  20. mere sar par baal nahi hai, kabhi mera baal bana kar dikhao tab janoo.. :D

    ReplyDelete
  21. Mamma miss you very much betu...love you...be independedent. i proud of you..

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails