Saturday, June 13, 2009

मेरोडोना, काका या पेले...

बॉल तो बहुत पसंद है मुझे.. और जबसे चलना सीखा है बॉल के पीछे भागना मेरे मनपसंद खेलो में एक है.. पर मेरी पुरानी बॉल बहुत हल्की थी.. और छुते ही दूर भागने लगती थी.. सारा वक्त उसे पकड़ने में ही निकल जाता था.. खेलने को बहुत कम मिलता था..


समस्या गंभीर थी, जल्द समाधान चाहती थी... मम्मी ने सुझाया आदि के लिये कुछ भारी बॉल लाई जाये जो कम तेज भागे.. ये आईडिया आजमाने में कोई बुराई नहीं थी.. स्पोर्टस वाली शॉप पर गये और तरह तरह की बॉल देखी... फुटबाल या बॉलिबॉल नहीं ली क्योंकि वो चमडे़ की थी और शायद मेरे दांतों के वार नहीं सह सके...:) तो पापा को पसंद आई ये बास्केट बॉल..

बॉल चाहे बास्केट हो या फुटबाल मुझे क्या फर्क पड़ने वाला था... मैं तो इसे किक भी मार सकता हूँ और उठा कर घूम भी सकता हूँ..

और ये ज्यादा भागती नहीं.... मैं जीतना दम लगाता हूँ उसी तरह बस... तो ये मेरे कंट्रोल में रहती है...

बस अब कहीं बास्केट दिख जाये...

नहीं तो कोई बात नहीं... नया पेले तैयार हो रहा है..  क्या ख्याल है आपका....







मुमेंट ऑफ द डे
कल पापा सुबह ऑफिस जाने के लिये तैयार हो रहे थे... मुडे़ पर बैठ जुते पहन रहे थे... तैयार तो मैं भी था पर जुते नहीं पहने थे... पापा को जुते पहनते देख आ गया पापा के पास और उनके जुतों में अपने पैर आजमाने लगा.. बडे़ थे तो क्या, ट्राई करने में क्या हर्ज है... :)

9 comments:

  1. आज तो पुरे बास्केट बॉल के खिलाडी लग रहे हो | (पूत के पांव पालने में ही नजर आ रहे है |)

    ReplyDelete
  2. आदि गुरु छाते जा रहे हो?:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  3. ये पीली पीली गेंद ...भाई बहुत कुछ समझने लगे है ..... बड़े हो गए है आप ..... दुनियादारी की समझ जल्दी ही आयेगी . उम्दा सब कुछ उम्दा

    ReplyDelete
  4. bachche kitne samajhdar ho gaye hai

    ReplyDelete
  5. शाबश बेटे, बास्केट बाल से खुब खेलो .
    प्यार ओर बहुत सा प्यार

    ReplyDelete
  6. लगता है बड़े होकर खिलाड़ी बनने का इरादा है।
    बॉल के साथ सुन्दर लग रहे हो।

    ReplyDelete
  7. मारूं हरकतें कर डालीं!

    ReplyDelete
  8. पापा के जूतों में पैर घुसाने का काम तो बच्चों का शौक होता है . कई तो पैर घुसाकर चिल्लाते है कि मैं पापा बन गया :)

    ReplyDelete
  9. देख लो..कहीं कोई कटोरी जैसी डाईनिंग टेबल पर दिखे तो उसी को बास्केट मान कर बॉल फेंको..ज्यादा ऊँची भी नहीं है.. :)

    फिर मम्मी पापा बतायेंगे कि बास्केट हुआ कि नहीं. :)

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails