जैसा हमेशा होता है फ्लाइट लेट हो गई.. तो मेरे पास काफी समय था घुमने के लिये.. अब घुमने के लिये साईकिल तो लाया नहीं था तो एयरपोर्ट पर ये गाड़ी मिल गई.. वैसे आप तो इस पर सामान रखते होगें पर मैनें तो इस पर बैठने की जगह का जुगाड़ कर लिया.. इस गाड़ी पर बैठ वेटींग एरिया में बहुत देर घूमा..
घूमते घूमते जब थक गया और बोर हो गया तो इस आरामदायक कुर्सी पर बैठ गये.. घर से खिलौने तो लाये नहीं थे तो पापा के मोबाईल से काम चलाया. म्युजिक बजाया.. और डांस भी किया..
इतना सब करते करते मम्मी भी आ गई.. और में तपाक से मम्मी की गोद में चढ़ गया... और मम्मा को छू कर देखने/महसुस करने लगा..
मम्मी अकेली नहीं आई.. अपने साथ हापुस (अल्फाजों) आम का डिब्बा भी लाई.. अब तो रोज इन मीठे आमों का मजा लेता हूँ..
शरारत ऑफ द डे.. कोई मुझे बहला के एक जगह नहीं बिठा सकता.. कल शाम को ये कोशिश पापा ने की.. मेरा मन बाथरुम में जाकर पानी से खेलने का था और पापा मु्झे बार बार वहाँ से लाकर कूछ और खेलने को दे रहे थे... पापा पकड़ कर बाथरुम से लाते, कुछ खेल खिलाते और जैसे ही उनकी नजर हटती मैं दौडते हुए फिर बाथरुम की और.. चार-पाँच बार एसा करने के बाद उनको पक्का यकिन हो गया मैं एसे नहीं मानने वाला.. तो फिर मुझे बाल्टी और पानी के साथ छोड़ दिया... और मुझे मिला मेरा मन पसन्द खेल - आदि हर समय थोडे़ न नहाते है बेटा!!! |
---|
लगता है किसी से मुलाकात तय थी।
ReplyDelete-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
गर्मी में तो जितनी बार नहाओ कम है :) मम्मी आई आम लायी ..आदि के मजे ही मजे हैं :)
ReplyDeleteKitna khelte ho beta? kabhi pani se kabhi mobile se to kabhi mummy se.. :)
ReplyDeletekabhi padhai bhi kar liya karo..
यार आदि..तू नहा और गर्मी मे खूब नहा..पर यार तू हमारे मजे क्युं लेता है?
ReplyDeleteतेरे को मालूम है कि मुम्बई जैसे अल्फ़ांसो आम कहीं नही मिल सकते..अब तेरा ये डिब्बा देखकर हमारे मुंह मे पानी आरहा है..बता क्या करें?:)
रामराम.
बहुत दिनों बाद देखा बेटा आज वही भोली सी मुस्कान और शरारत ने दिल खुश कर दिया.....
ReplyDeletelove ya
क्या प्यारे, तुम्हारे लिये मम्मी आम लाती हैं और हमसे हमारी मम्मी आम मंगवाती हैं!
ReplyDeleteअरे एयर पोर्ट की ट्राली का बहुत अच्छा सदुपयोग किया ! वाह ..,.........
ReplyDeleteआम तो हमें भी खिलाओ भई. अकेले खाना अच्छी बात नहीं है.
ReplyDeleteऔर हाँ, पानी में बार बार थोड़े न खेलते हैं. जब नहाने जाते है बस तब. बाकी समय दूसरी चीजों से खेलो.
अब तो मम्मी आ गई-अब तो मजे ही मजे!! :)
लो पीड़ी अंकल तो अभी से पढाने के चक्कर में पड़ गए :) अभी तो बिलकुल मत सुनना खेलो खूब खेलो :)
ReplyDeleteमम्मी के इंतज़ार में भी मजे कर लिए...आदि तुम हो गज़ब के...अब अकेले आम भी खाओगे...अकेले ही खाने थे तो डिब्बा दिखाने की क्या जरूरत थी? चीटिंग है ये तो...
ReplyDeleteनीरज
वाह! वाह!
ReplyDeleteमन प्रसन्न हो गया. ऐसे ही बन-ठन के रहा करो.
दोस्त आम के कम्पटीशन में तो तुम मुझे पछाड़ ही दोगे इस साल .
ReplyDeleteहापुस आम खाने वालों की बात ही कुछ और है!
ReplyDeleteजाती सीजन में कुछ दिन और छक कर आम खाए जाएँ.