Monday, June 22, 2009

आदित्य - सफाई पसंद..

मैं नकल करने में उस्ताद हूँ.. कान की बड़ इस्तेमाल  करते देखा तो बड़ कान में.. टुथ ब्रश इस्तेमाल करते देखा तो वो भी.. अब बारी आई झाडु की.. वैसे तो ये टेरेस पर रखा होता है और मेरी पकड़ में नहीं आता पर कुछ दिनों से चिडिया झाडु के तिनके निकालने लगी तो ये घर के अन्दर आ गया.. छोटी चिडिया से तो बच गया पर... अब मैं क्या बताऊ आप देखिये ये मजेदार चित्र कथा..





9 comments:

  1. छा गये उस्ताद छा गये. :) आज "शरारत आफ़ द डॆ" पर क्युं मेहरवानी करदी?

    रामराम

    ReplyDelete
  2. हा हा!! झाडू साफ कर रहे हो कि घर? पूरा घर भी साफ करके रखना-जब तक मम्मी पापा दफ्तर से आयें. :)

    ReplyDelete
  3. भई आज पुरे घर की करनी है क्या

    ReplyDelete
  4. आदित्य रंजन।
    घर की सफाई तो ठीक है,
    कल को हाथ की सफाई मत दिखलाना।

    ReplyDelete
  5. प्यारे हमें भी ऐसी वाली झोपड़ी चाहिये - थोड़ी बड़ी सी!

    ReplyDelete
  6. सफाई का बीडियो बहुत लगा . बालक काफी समझदार होनहार लगता है .... बहुत बढ़िया .

    ReplyDelete
  7. हा हा हाहा हा हा हा हा हा ओये हीरो आखिर मिल ही गया न मेहनत बेकार नहीं गयी... क्या सफाई की है हाँ..."

    love ya

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails