शरारत ऑफ द डे तीन में से तीन... फोन हाथ में आते ही मैं दो काम करता हूँ पहला तो कान पर लगा कर बात करने की स्टाईल मारना और दुसरा नंबर डायल करना.. और मेरे मिस कॉल का सबसे ज्यादा शिकार होती है "शशि आंटी".. खैर कल शाम जब पापा ऑफिस से आये तो मैं फोन से खेलने लगा.. सबसे पहले उनका ऑफिस का फोन उठाया और डायल किया घर का नंबर.. पापा फोन उठाने लगे तो पता चला कि ये तो आदि कि शरारत है.. उन्होने मेरे हाथ से फोन ले लिया... कोई बात नहीं मैने तुरंत ही दुसरा मोबाइल लिया और फिर से घर का ही नंबर डायल कर दिया.. पापा फिर हैरान... उन्होने वो फोन भी ले लिया.. पर मैं इतने से कहां मानने वाला था.. मैने घर का फोन (fixed line) लिया और इस बार मम्मी का नम्बर डायल कर दिया... उधर से मम्मी की आवाज सुन पापा हैरान हो गये.. ये आदि आज सारे नंबर सही कैसे लगा रहा है? आप बता सकते हैं? वैसे ये सभी नंबर लास्ट डायल नहीं थे.. और न ही स्पिड डायल.. |
---|
Thursday, June 25, 2009
दौड़ आदि दौड़
भागने में बड़ा मजा आता है.. और ये मजा और भी बढ़ जाता है यदि कोई पीछे भाग रहा हो... कुछ कदम भाग कर मुड़ कर देखना.. और कोई पिछे हो तो दुगनी ताकत से दौडना.. गिरना, सम्भला और फिर उठ कर दौड़ना.. देखे ३० सेकण्ड के इस विडियो में..
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
भागमभाग तो अच्छी है पर आपने फ़ोन नम्बर कैसे डायल कर लिए आदि जी ?:)
ReplyDeleteअब कूद कर भी दिखाओं , दौड़ में तो नम्बर वन आ गये!
ReplyDeleteयार आदि, ना तो स्पीड डायल से और ना लास्ट डायल से? तो भाई इब ये बता कि ये नम्बर क्या फ़िर ताऊ लगा गया?
ReplyDeleteयार बताना जरुर..दिमाग मे खट खट शुरु हो गई है.
रामराम.
अरे आदि हमारे दिमाग में भी ताऊ की तरह खट खट शुरु हो गई है. अब जल्दी बता इतने सही तरीके से नंबर कैसे लगा दिए |
ReplyDeleteवाह वाह... जियो आदि जियो
ReplyDeleteआदि बेटा, तुम हो शियार..
ReplyDeleteअर्र नहीं-नहीं.. तुम तो बड़े होशियार हो गये हो.. :D
वाह आदि तुम ने तो कमाल कर दिया भाग भाग कर, आदि को जादू आता है... इस लिये सारे ना० लग जाते है......
ReplyDeleteबहुत प्यार आदि
देखो आदित्य कैसा भागा..मजा आ गया. खूब दौड़ो.
ReplyDeleteकुछ जादू तो नहीं सीख गया आदि फोन लगाने के लिए?
ये आदि तो सुपर मैन बनता जा रहा है..
ReplyDeletejaadu chala rahe ho bhaijaan. laajawab, hum sikhne ko betab hain.
ReplyDeleteवाह मेरे रेसर !
ReplyDeleteमुझे आपका ब्लॉग बहुत अच्छा लगा! आपका बेटा आदि बहुत ही प्यारा है!
ReplyDeleteमेरे ब्लोगों पर आपका स्वागत है!
वाह आदि तुम और लविज़ा की शायद शरारतें करने मे रेस लग रही है पर बेटा अभी से फोन ये गलत बात है न तुम्हें पता है मोबाइल से बच्चों को कितना नुक्सान होता है वैसे भागते बहुत तेज हो मिलखा सिंह बनने का इरादा है क्या ? खुश रहो आशीर्वाद्
ReplyDeleteवाह आदि तुम और लविज़ा की शायद शरारतें करने मे रेस लग रही है पर बेटा अभी से फोन ये गलत बात है न तुम्हें पता है मोबाइल से बच्चों को कितना नुक्सान होता है वैसे भागते बहुत तेज हो मिलखा सिंह बनने का इरादा है क्या ? खुश रहो आशीर्वाद्
ReplyDeletedoudte hue sabse aage nikal jana aadi.....
ReplyDeleteओये हीरो भागमभाग .......ये आदि भागा पकडो पकडो पकडो....हा हा हा हा
ReplyDeletelove ya
arey betu, Aap tou magician ho gogaye!you know I was looking at some of your pics yesterday that I took from my cell when I first met you. Adi has changed so much! and the best part is you the first child in my life whom I am able to see grow stage by stage to help me understand how does a baby of 1month, 1 year and further look like.
ReplyDeleteHmmm..adi you r teaching reetu aunti a lot...
Aur abb correct phone number laganey ki bhi trick bata do???