शरारत ऑफ द डे मम्मी को कान साफ करते देख मैने भी "इयर बड़" की फरमाइश कर डाली.. और जब तक नहीं मिला हल्ला मचा दिया. आखिर में एक बड़ निकाल कर दी..और इसका क्या करतें है वो सीख लिया था मम्मी को देखते हुऐ... इयर बड़ तो मिल गया... अब जरुरत थी एक इयर की.. और वो मिल गया मम्मी का.. मम्मी की गोद में चढ़ उनके कान में बड़ डालने की कोशिश करने लगा... बात नहीं जमी तो पापा के पास चला गया... वहां भी दाल नहीं गली... तो आखिर में खुद का कान किस दिन काम आना था.... आदि एसे इयर बड़ कान में नहीं डालते.. चोट लग जाती है.... |
---|
Tuesday, June 16, 2009
T - 20 की हार से निराश न हों!!!
धोनी की टीम T-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई, कोई बात नहीं मैने कल से ही प्रेक्टिस शुरु कर दी है.. पहले प्रेक्टिस सेशन का exclusive विडियो केवल आपके लिये.. (किसी को बताना नहीं.. वरना दुसरी टीम वाले अपनी योजना समझ लेगें)... विडियो थोड़ा बड़ा (३ मिनिट) तो है, पर क्या करूं इससे कम मेहनत में टीम इंडिया कैसे जीतेगी...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अरे वाह ! अब तो हमें भी उम्मीद जग रही वर्ल्ड कप की !
ReplyDeleteभारतवासियों इंतजार करो आदि के बड़ा होने का ! अब वो दिन दूर नहीं जब वर्ल्ड कप भारत आएगा ! हा.हा हा....
ReplyDeleteबस, अब इंडिया टीम का काम बना ही समझो..आदित्य मैन ऑफ द मैच आने वाला है मगर जरा कान तो खोद ले...बेटा, खुद से नहीं..चोट लग सकती है. मम्मी से साफ करवा लो फिर खेलना.
ReplyDeleteबिलकुल, हमारा आदित्य बडा हो रहा है, अगला वर्ल्ड कप जीत कर लाएगा।
ReplyDelete-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
वाह बेटा धोनी को मात देने का इरादा है ? बड से मत खेला करो चोट tलग जाती है बहुत बहुत आशीर्वाद्
ReplyDeleteबढिया भाई, तू कल का सचिन पक्का ही है. कोई दो मत नही है.
ReplyDeleteपर आज तेरी कारगुजारियां ताई ने ( कान में बड डालने वाली ) पढ ली हैं और आज तेरी वजह से तेरे मम्मी पापा को डांट पडने की पक्की पक्की संभावना है, ये मैं नही कह रहा हूं..बल्कि मौसम की भविष्यवाणी हुई है.:)
रामराम.
ये हुई ना बात..! अब तो सर्फ़ एक्सल से धुले कपडे पहनो और दोनों हाथो पर डंडे खाओ क्योंकि दूसरा बोंल भी सिक्सर ही होगा ना...
ReplyDeleteबेटा पूत के पांव किचन मै ही दिख जाते है,बहुत खुब दो चार छक्कॆ तो मार, फ़िर धोनी को वाय वाय
ReplyDeleteबहुत सुंदर लगे रहो पलटू भाई
all d best.........
ReplyDeleteह्म्म्म ... अब कुछ उम्मीद जगी है...
ReplyDeleteAditya...lagate raho sixar.
ReplyDeleteवाह बेटा,
ReplyDeleteअभी से प्रैक्टस शुरू कर दी।
जल्दी करो भाई.....वर्ल्ड कप आने वाला है
ReplyDeleteअब लगता है की इन्डिया टीम कोई मैच नही हारेगी
ReplyDelete