Sunday, December 21, 2008

भूलना नहीं आज पोलीयो रविवार है!!

आज है २१ दिसम्बर, यानि पोलीयो रविवार.. ५ साल से छोटे सभी बच्चो को आज पोलीयो की दवा पिलाई जाने वाली है.. मैं तो दो बार ये दवा पी चुका हूँ.. पर आज फिर पीने जाऊगां.. कहते है न.. "हर बच्चा, हर बार".
वैसे पिछले दो बार तो मैं बूथ पर नहीं जा पाया.. घर पर ही दवा पी पर आज तो पक्का बूथ पर जाकर दवा पीकर आऊंगा.. वो क्या है अगर कोई भूल गया और घर पर नहीं आ सका या वो जब आये और मैं घर ना मिला.. दोनों ही बातों में नुकसान तो मेरा ही होगा न? ना बाबा मैं तो समय से जाकर खुद ही दवा पीकर आने वाला हूँ..
वैसे बहुत लोग भूल जाते हैं.. अपने वीरू (विरेन्द्र सहवाग) भी भूल गये..अरे टीवी के विज्ञापन में.. खैर उनके बच्चे को तो उनके बाकी साथी बूथ पर ले गये.. आप मत भूल जाना..
मैं तो जा रहा हुँ..पोलीयो की दवा पीने.. आप भी आ रहे हैं न.. नन्हे-मुन्नों को लेकर!!

9 comments:

  1. कमाल है आदि समाज सेवा भी शुरू कर दी . भाई तुम्हारी ये बात हमें बहुत पसन्द आई . हमने कल भी कहा था और आज भी कह रहे हैं तुम हमें ज्यादा अच्छे लगने लगे हो कुछ नज़र गुज़र का करा लेना :)

    ReplyDelete
  2. बहुत समझदार बच्चे हो ! हर चीज का ध्यान रखते हो !

    ReplyDelete
  3. बहुत जिम्‍मेदार हो गए हो भई।

    ReplyDelete
  4. अरे वाह तो तुम्हारे बहुत से दोस्त भी आये होगे सब को हमारा प्यार, तुम्हे भी बहुत बहुत प्यार.

    ReplyDelete
  5. अले | अले | तुम तो काफी समझदार हो गए हो |

    ReplyDelete
  6. बेटा आदित्य तुम्हारा कहना मानकर मैंने भी अपनी नन्ही बेटी आरोही को पोलियो की दवा पिलवा दी ,उसे भी दवा पिलाने लोग घर पर ही आए थे ,पर कल नही आज .

    ReplyDelete
  7. पीते रहना छुटकू ...कोई मिस मत करना

    ReplyDelete
  8. इत्ता समझदार हमारा बबुआ, बहुत जरुरी है ये.

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails