Friday, August 22, 2008

ये तो मेरी बहना के लिये है !

बात राखी के दिन कि है.. देखो - देखो अर्पित चाचा मेरी चोकलेट ले जा रहे थे कि तीसरी  आँख से पकड़े गये.. अरे कोई उन्हे बाताओ कि ये चोकलेट तो मै मेरी बहनों और भुआओं के लिये लाया हुँ,

4 comments:

  1. सोते समय तो चाकलेट तकिया के नीचे रख लेते, बबुआ!! वो चाचा भी ले जाकर आपकी दीदी और बुआ को ही देने वाले हैं, काहे परेशान हो रहे हो?? आराम से सो लो, फिर खेलेंगे. :)

    ReplyDelete
  2. तस्वीर अच्छी लगी...और उपहार भी...नहीं लेजाएंगे चाचा तो चॉकलेट पिंघल जाएगी।

    ReplyDelete
  3. mai chor nahi hooon aacha chacha hooon!!

    ReplyDelete
  4. I LOVE YOU CHACHA... मैं तो मजा़क कर रहा था... आप तो बहुत प्यारे चाचा हो मेरे...

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails