Saturday, August 30, 2008

बहुत कन्फ्युज़न है...

कल मैं पापा के और मम्मी के ऑफिस गया था.. पहले मम्मी मुझे लेकर पापा के ऑफिस गई.. जब मैं वहाँ पहुँचा तो गहरी नींद में था. मुझे एहसास हुआ कि सब मुझे सोता हुआ ही निहार रहे हैं. थोडी देर बाद मैं जाग गया. फिर सबसे मिला.. सभी मुझे देख कर बहुत खुश थे.. कह रहे थे कि मैं पापा जैसा लगता हूँ.. मुझे नहीं पता मैं तो केवल मुस्करा रहा था.. फिर हम (पापा, मम्मी और मैं) मम्मी की ऑफिस गये.. मम्मी का ऑफिस तो पापा के ऑफिस के पास ही है.. हम जल्दी ही वहाँ पहुँच गये...

मम्मी का ऑफिस बहुत बड़ा है.. पापा मुझे लेकर एक जगह बैठ गये और मम्मी अपना काम करने चली गई.. फिर सिलसिला शुरू हुआ मुझसे मिलने वालों का. पहले सब मुझे पापा की गोद में ही देख रहे थे.. पर जब मैंने प्रतिक्रिया देना शुरू किया तो सबमें मुझे गोद लेने की होड़ सी लग गई... एक-एक कर सभी की गोदी में गया.. और उन्हें टुकर-टुकर देखने लगा.. सबने मुझसे कुछ कुछ बात की.. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था पर वो कह रहे थे.. मैं Cute हूँ, वगैरह.. वगैरह... यानी यहाँ भी एक ही चर्चा थी.. मैं कैसा लगता हूँ.. यहाँ ज़्यादातर लोगों की राय थी कि मैं मम्मी जैसा लगता हूँ...

है न बहुत कन्फ्युज़न.. पता ही नहीं चल रहा मैं कैसा हूँ ?.. अरे थोड़ा इंतज़ारकर लें, थोड़ा बडा़ होकर मैं खुद ही बता दूंगा!

3 comments:

  1. Hi Adee, you are really so cute and loving, no confusion about it han, enjoyed your post"

    Love ya.

    ReplyDelete
  2. रोचक, अभी लेखन तो औरों के माध्यम से कर रहे हो मित्र; पर पॉडकास्ट तो मौलिक रूप से अपनी कर सकते हो।

    ReplyDelete
  3. सीमा आंटी.. thanks..
    Gyanduut अंकल - पापा का handy cam तैयार है.. जल्द ही मेरी पॉडकास्ट आपको मिलेगी.. thanks..

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails