Sunday, August 3, 2008

आदि की शोपिंग.

आज मैं 3 माह का हो गया, हाँ लगा लो हिसाब --2 मई से 2 अगस्त-- हो गये न पूरे तीन महीने.. पापा मम्मी हर माह की २ तारीख़ को मेरा birthday मनाते हैं, तो इस हिसाब से आज मेरा b'day था.. सभी बहुत खुश थे। मम्मी ने मुझे नहला कर नये-नये कपडे़ भी पहनाये और मैं बहुत सुंदर-सुंदर तैयार हो गया।

आज मैं मालवीय नगर मार्केट गया, पापा मम्मी के साथ। कुछ शोपिंग करनी थी। सबसे पहले हमने प्राम (pram) ख़रीदा मैंने भी पंसद करने में मदद की।जानते हैं किस तरह, दरअसल मैंने अलग-अलग प्राम में लेट कर और बैठ कर देखा कि यह मेरे लिए आरामदायक रहेगा कि नहीं ! फिर हमको एटलस कंपनी का एक प्राम पंसद आ गया। मैं आराम से उसमें लेट गया, और मार्केट घूमने लगा, मेरे लिए कपडे भी ख़रीदने थे न! मुझे प्राम में बहुत मज़े आ रहे थे.. पापा मम्मी बहुत दुकानें देखते रहे और मैं प्राम में लेटा आने-जाने वालों को देखता रहा । फिर तो मैं सो गया। मम्मी की गोद में पापा की कार में बैठा था..तो जब आँख खुली।

2 comments:

  1. जन्मदिन की बधाई आदित्य जी ! आपका जन्मदिन तो बढ़िया बीता ।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  2. wow great to know Adee that u have completed your 3 month today and enjoyed shopping too. "wish u monthly happy B'day beta"

    Love ya

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails