जब मेरा जन्म हुआ तो मेरे सिर पर बहुत सारे बाल थे। सब लोग बातें कर रहे थे कि आदि के सर पर तो बहुत बाल है. मिशा दीदी, क्षितिज चाचा के तो बिल्कुल बाल नहीं थे. मुझे तो पता नहीं पर शायद हुआ होगा ऎसा, अगर सब कह रहे हैं तो ।
पर इन दिनों मैं तो बहुत परेशान हूँ, मेरे बाल तो अभी से झड़ रहे है। धीरे-धीरे तो बिल्कुल खत्म हो जायेगें ना! फिर स्कुल में सब मुझे पता नहीं क्या क्या कहेंगे ? और तो और मेरे सिर की चमड़ी भी उतर रही है, बहुत खुजली आती है और में परेशान रहता हूँ, जब भी मौक़ा मिलता अच्छे से सिर खुजा लेता हूँ, एक - दो बार तो खरोंच भी लगा चुका हुँ। इस चक्कर में बहुत बार नाखुन भी कट गये.. शायद इसलिए बोलते होगें "खुदा गंजे को......." ख़ैर ! मम्मी हैं तो ज़्यादा चिन्ता नहीं है, प्यार से मेरे सिर को सहलाती हैं, और नारियल का तेल भी लगाती हैं, मुझे आराम मिलता है..
पर इन झड़ते बालों का क्या करुँ ? कोई इलाज/ दवा/नुस्खा है आपके पास ? कभी अपनाया हो ? please बताओ न!
Oye sweeto baby! I have enough hair on my head. do you wanna exchange?? I would not mind as you are gonna be my son-inlaw afterall.. :))
ReplyDeletebeta welcome to ganja club.....tumhare bapu nein chacha ko bhaut ganja kaha tha...par kaam toh ganja hi aaya na!!!!!
ReplyDeleteGanje pan ke following ilaj hain -
1. Lagao olive oil
2. Egg
3. Use Wig
4. Enjoy and be proud of being anupam kher...:)
chacha
जी हां, पहले साल में सभी बच्चों के बाल झड़ते हैं। दरअसल जब आप अपनी मां के गर्भ में थे, तब आपके शरीर पर कमजोर बाल उगे थे जो गर्मी सोखने का काम करते थे। पैदा होने के बाद ये कमजोर बाल गिरने लगते हैं, ऐसा सभी के साथ होता है। यही नहीं, जब आप बड़े होंगे, तो भी आजीवन बाल गिरते रहेंगे - एक दिन में १०० बाल तक झड़ना आम बात है क्योंकि इतने उग भी आते हैं रोजाना। घबराइये नहीं! :)
ReplyDeleteबैजी आंटी से उपाय पूछो।
ReplyDeleteघुघूती बासूती
खूब नारियल का तेल और ऑलिव आयल लगवाओ. दिमाग भी खूब तेज हो जायेगा और बाल भी खूब सारे आयेंगे. ऐसे तो सभी बच्चों के गिर जाते हैं, आपके भी गिर रहे हैं. :)
ReplyDeleteoy sone tere bal to ek bar ktege hi phir kahe ko itana tainsan leta hai muna Bhai ki tarah bindas jindgi jine ka kisi ke kahne se to ganja nahi hoga na. vese salman khan ke bhi to ganja ho gaya tha usne tel laga or bal paya ok tainsan nahi lene ka or bhai ko yad karne ka. ok
ReplyDelete