Tuesday, August 26, 2008

रात बहुत मुश्किल से कटी..

कल आदि को टीका लगा था... Thigh में सुई लगने पर काफ़ी दर्द हुआ.... दिन-भर मैंने किसी को भी अपना पैर नहीं छूने दिया..ना ही खुद अपना पैर ही हिलाया। दिन-भर तो मम्मी-पापा ने इसे सामान्य समझा . पर रात में पाँव में सूजन देख पापा चिंतित हो गये.. क्योंकि ऎसा तो पहले कभी नहीं हुआ था.. मैं बहुत सुस्त हो चुका था.. मम्मी ने एक दो-बार दवा पिलाई पर कुछ ख़ास असर नहीं हुआ तो पापा ने श्रीधर अंकल से फो़न पर बात की। उन्होंने बताया कि रात-भर ध्यान रखें और सुबह तक ठीक नहीं हो तो डॉक्टर को दिखायें.. पापा-मम्मी रात-भर मेरा ध्यान रखते रहे...
सुबह को उठा तो आराम था। पाँव की सूजन भी बहुत कम हो गई थी.. और मैंने पाँव हिलाना शुरू कर दिया.. पापा - मम्मी ने राहत की साँस ली.. धीरे-धीरे मैं बिल्कुल ठीक हो गया और मस्ती फिर से चालू...
पर पापा चाहते थे कि एक बार आदि को डॉक्टर को दिखा दें.. शाम को हॉस्पिटल गये पर डॉक्टर नहीं मिले.. हमे बिना दिखाये ही घर आना पड़ा। उन्होंने डॉक्टर से पूछने के लिए 5 सवालों की लिस्ट बनाई थी.. आप भी देख लें :
१. आदि को हल्का जुकाम है उसके लिये दवा ?

२. आदि का वज़न ठीक से बढ़ रहा है क्या ?

३. आदि की feeding के लिए सलाह

४. Thigh को जाँचना जहाँ कल टीका लगा था

५. और कोई टीके लगाने हैं तो वो कौन-से हैं ?

अब मैं बिल्कुल ठीक हूँ, शाम को बहुत खेला.. आप चिन्ता नहीं करना...

2 comments:

  1. अरे, हमारे आदि को इतनी तकलीफ-अब चैन मिला जानकर कि सब ठीक है. और बदमाशी फिर से शुरु हो गई है. :)

    टीका लगना भी जरुरी है. एक दिन तकलीफ तो हुई-अब मजे ही मजे हैं. डॉक्टर अंकल ने क्या कहा-बतलाना? जुकाम भी ठीक हो जायेगा जल्दी.

    ReplyDelete
  2. आदि जल्दी ठीक हो गया! :)

    डॉक्टर भी न छोटे बच्चों को इत्ती बड़ी सुई लगाते हैं..

    चलो, है तो अपने फायदे के लिये ही न. इसलिये बहादुर आदि ने सुई लगवा ली.

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails