रो-रो कर बुलाता हूँ..
गहरी नींद से आँखें खुलने पर,
जब पास किसी को नहीं पाता हूँ.
पापा-मम्मी को तब मैं,
रो-रो कर बुलाता हूँ..
भूख सताती है जब मुझको,
मम्मी समझ नहीं पाती हैं ,
याद दिलाने मम्मी को मैं,
रो-रो कर बुलाता हूँ..
सू - सू कर के बिस्तर पर,
गीले में सो नहीं पाता हूँ.
कपड़े बदलने की फ़रियाद मैं
रो-रो कर लगाता हूँ..
जब व्यस्त हो जाते हैं सब,
अकेला "बोर" हो जाता हूँ.
बात करने के लिए सबको मैं
रो-रो कर बुलाता हूँ..
अरे आदि, अब तो तुम सेलेब्रेटी हो, ये शू शू वाली बात छिपा लिया करो और बस बढ़िया बढ़िया बात बताया करो. सब की नजर तुम पर है. हम तो खुद सबसे बताते घूम रहे हैं कि हम आदि के ताऊ जी है और तुम शू शू वाली बात कर रहे हो. वैसे हो तो इतने क्यूट-कि यह भी हिट ही रही. :)
ReplyDelete