Saturday, March 7, 2009

मम्मी का ध्यान मैं रख लूंगा!!

पापा मम्मी और मुझे जोधपुर जाना था, होली मनाने और चाचा की शादी की तैयारियां करने.. जाने की सभी तैयारियां भी हो चुकी थी..टिकट भी बुक था.. और सामान भी तैयार था.. पर अचानक मम्मी के पास ऑफिस का कुछ जरुरी काम आ गया.. और पता चला वो नहीं जा पायेगी..:) चाचा की शादी में बहुत कम समय बचा है और पापा का जोधपुर जाना जरुरी था.. फिर तय हुआ मम्मी मेरे पास दिल्ली में रहेगी और पापा जोधपुर जायेगें... तो मेरी होली दिल्ली में ही मनेगी... वैसे मम्मी को टेंशन लेने की जरुरत नहीं, मैं हूँ न!



एक और बात आपको पता है न मेरे पासपोर्ट में नाम गलत छप गये थे? और उन्हे वापस भेजना पड़ा था.. आप सभी की शुभकामनाऐं और ब्लोग पर लिखने का असर देखें कल मेरा पासपोर्ट ठीक हो कर भी आ गया.. केवल १० दिन में... बस दो स्टाम्प लग गये गल्ती सुधारने के...:) हुर्रे!!!

20 comments:

  1. vah aadi bahut samajhdaar ho gaye ho paasport aane ki bdhaai party kab de rahe ho? holi ki shubhkaamnaayen

    ReplyDelete
  2. क्या यार छोटू पलटी मार गये?? चलो कोई बात नही.. होली की बधाई हमसे यही लेलो..

    ReplyDelete
  3. सपने में परियाँ आ जाएँ,
    मीठे गीत सुनाएँ!

    आँखें खुलने पर मम्मी के
    सुंदर दर्शन पाएँ!

    ReplyDelete
  4. मम्मी का ध्यान रखना उनके रक्षक!

    ReplyDelete
  5. क्या कहूँ यार .तुम ये सोते हुए आदि की फोटो मत डाला करो....वर्ना इस कोम्पुटर पे नजर उतारने का जुगाड़ रखो..

    ReplyDelete
  6. मीठी मीठी नींद, जगाउं मैं क्‍यूं।

    ReplyDelete
  7. ' oye hero tum to sote hue bhi smart lg rhe ho or masum bhi ha ha ha ha or kya shi to hai jb aadi hai to mummy ka kya chinta hai...aadi hai na...sb kuch smbhal laiga hai na.....good boy.."

    Love ya

    ReplyDelete
  8. होली आने पर एक गुलाल का टीका हमारी और मिष्टी की और से...जब तुम सा बहादुर बच्चा घर में हो तो पापा को मम्मी की चिंता करने की जरूरत ही नहीं है...जोधपुर ना जा पाने का हमें अफ़सोस है वर्ना तुम कुश चाचा की इस होली पर जो गत करते वो रह गयी...चलो अगली बार सही...चाचा की शादी के लड्डू अकेले मत खा जाना, एक आध हमारे लिए जरूर रखना...

    नीरज

    ReplyDelete
  9. बड़ा दुःख हुआ यह जानकर कि तुम शादी में नहीं जा रहे हो. मम्मी से कहना कि हम तो चले पापा के साथ. मम्मी ऑफिस सम्भालेगी.

    ReplyDelete
  10. ये मम्मी का ख्याल रखा जा रहा है कि सोया जा रहा ्है,...बढ़िया..होली की मुबारकबाद और बहुत शुभकामनाऐं सब को.

    ReplyDelete
  11. शावास बेटे, कोन कहता है भारतीया नारी अबला है? जब तुम जेसे बेटे हो तो भारतीया नारी सबला है. हर रुप मे भारतीया नारी पुजी जाती है...
    बहादुर बेटा बहुत सुंदर लग रहे हो आज तो...
    प्यार ओर प्यार


    पलटू और पलटू के ममी डॆडी को होली की रंग-बिरंगी भीगी भीगी बधाई।
    बुरा न मानो होली है। होली है जी होली है

    ReplyDelete
  12. बिग बच्चा बन गए आप तो आदि जी ..:) होली अच्छे से खेलना .

    ReplyDelete
  13. कितना समझदार है भई

    ReplyDelete
  14. सुब्रमनियम अंकल,
    शादी तो अप्रेल में है, तब तो जरुर जाऊगां.. पापा शादी की तैयारीयों के लिये जोधपुर गये है..
    thank you
    आदि

    ReplyDelete
  15. पासपोर्टधारक बनने की बहुत-बहुत बधाई.. होली अच्छे से मनाना

    ReplyDelete
  16. वाह ! सोते हुए मम्मी का ख्याल रखा जा रहा है !

    ReplyDelete
  17. बेटा होली की बधाई

    ReplyDelete
  18. आदि, होली की बधाई और पासपोर्ट के लिए भी.

    ReplyDelete
  19. वाह भई बहादुर आदि..पा्सपोर्ट सुधर कर आने की बधाई. और होली की घणि बधाई. होली पर खूब गुलाल लगाना सबको.

    रामराम.

    ReplyDelete
  20. वाह भई बहादुर आदि..पा्सपोर्ट सुधर कर आने की बधाई. और होली की घणि बधाई. होली पर खूब गुलाल लगाना सबको.

    रामराम.

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails