जन्म दिन के उपहारों की श्रॄंख्ला में आज बता हूँ एक खास तोहफे के बारें में.. ये शानदार चेयर कम टेबल मुझे भेंट की है मम्मी के सहकर्मीओं ने.. ओफिस में सभी ने आपस में चर्चा कर तय किया की आदि को जन्म दिन पर तिपहिया साईकिल देगें.. पर अचानक पता चला कि अनामिका मासी भी साईकिल के आई है... मैं दो-दो साईकिल का क्या करुंगा? ये सोच मम्मी ने अनिका मासी को फोन किया तो पता चला कि वो भी मार्केट से साईकिल ले आई है... मम्मी ने कहा कोई बात नहीं अब आदि दो साईकिल चलायेगा.. पर ये बात अनिका मासी को नहीं जमी और वो फिर से मार्केट जा मेरे लिये ये चेयर ले आई.. मासी हो तो ऐसी!!! है न..
अब बताओ मैं इस चेयर का क्या करता हूँ.. कहते तो इसे डाईनिंग टेबल है पर मेरे लिये ये एक और काम करती है.. देखो इस पर फोन लगा कर इसे में अपनी ऑफिस भी बना लेता हूँ.. देखो सभी एक फोन की दुरी पर है..
मुझे तो बैठने का मजा आया ही पर मम्मी को काफी आराम हो गया इससे.. सीट बेल्ट लगा कर बैठा देती है और टेबल पर खिलौने रख देती है.. मैं खेलता रहता हूँ और मम्मी खाना खिला देती है.. मेरे पीछे पीछे नहीं भागना पड़ता अब मम्मी को.. ये कुर्सी मुझसे ज्यादा मम्मी को पसंद आई है..
मेरा क्या है, मुझे तो बस चने दे दो.. मैं तो उसी से खेल सकता हूँ...
अरे चेयर का बताते हुए एक और गिफ्ट भी तो आपने देख लिया.. फोन.. जो मेरी टेबल पर रखा है.. ये
परी दीदी लाई है...ये हेलो बोलता है और भी कई बातें करता है...
थेंक्यु टीम नेल्सन!!
थेंक्यु अनिका मासी!!
थेंक्यु परी दीदी!!
आपको कैसे लगे मेरे गिफ्ट और ये पोस्ट?
(सभी चित्र 5 से 8 मई के हैं)