स्वागत करें मेरे आठवें दांत का.. एक चौथाई हो गये न अब? चार दांत ऊपर और चार दांत नीचे.. देखिये कौन कब आया था..
अभी तक तो में दांतों का स्वागत DENTON टेबलेट से
कर रहा था .. पर जीतु अंकल ने बताया कि अब उससे काम नहीं चलने वाला.. और अब उन्होने मुझे खाने को दी है CALCAREA PHOSPHORICA टेबलेट.. इसमें भी मजा है.. पता है क्यों? क्योंकि अब मुझे मिलती है आठ गोली.. चार सुबह और चार शाम को..और इन्हे खाने में कितना मजा आता है ये तो आप
इस विडियो में देख ही चुकें है...
अब इतने दांत आ गये तो इनकी सफाई की व्यवस्था भी करनी पडे़गी न.. पता है मम्मी जब भी वाश बेसिन पर ले जाती है तो मैं वहां से पापा मम्मी के ब्रश उठा लाता था.. पर वो खेलने के लिये ठीक थे.. दांत साफ करने के लिये तो खुद का चहिये न?
तो ये आ गया मेरा टुथ ब्रश..छोटा सा मेरी साईज के हिसाब से..
आपको लग सकता है कि मैं ब्रश कर रहा हूँ.. पर दरअसल मैं...अब आप समझ जाओ न कि क्या कर रहा हूँ मैं इससे...
और इस मुँह में डाल घूम लेता हूँ...वैसे इस फोटो में जो कुलर देख रहे हैं न? वहीं है आज मेरी "शरारत ऑफ द डे"...
शरारत ऑफ द डे मेरे मुँह में ब्रश भी देखा और फोटो के पीछे कुलर भी.. पता लगा मेरी शरारत का? ब्रश का अगला हिस्सा मुँह में दबाये पिछला हिस्सा कूलर की जाली में डाल दिया.. और धीरे धीरे पुरा ब्रश कुलर में... अभी भी वहीं है... आदि अब ब्रश किससे करोगे? |